Vistaar NEWS

शोरूम संचालक ने 1 हजार में 14 शर्ट का ऑफर दिया, मची भगदड़, उद्घाटन के दिन ही सील हो गया Showroom

The showroom was crowded; the administration sealed it

शोरूम में लगी भीड़

MP News: नर्मदापुरम से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शहर में न तो कोई धार्मिक आयोजन था और न ही कोई राजनीतिक कार्यक्रम, इसके बावजूद अचानक करीब 3 से 4 हजार लोगों की भीड़ जमा हो गई. शहर के लोग उस वक्त हैरान रह गए, जब सातरास्ता इलाके में एक कपड़े के शोरूम को अवैध तरीके से खोले जाने की जानकारी सामने आई. बिना किसी अनुमति के शोरूम खुलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

बिना किसी अनुमति के कर दी शोरूम की ओपनिंग

दरअसल, शोरूम संचालक ने प्रशासनिक अनुमति लिए बिना ही शोरूम की ओपनिंग कर दी थी. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ऐसा ऑफर दिया गया, जिसने लोगों को बड़ी संख्या में वहां पहुंचने पर मजबूर कर दिया. देखते ही देखते नर्मदापुरम ही नहीं, बल्कि आसपास के जिलों से भी लोग मौके पर पहुंचने लगे और शोरूम के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई.

1000 में 14-शर्ट का दिया ऑफर

शोरूम में भ्रामक ऑफर दिया गया था कि मात्र 1000 रुपये में 14 शर्ट मिलेंगी. इस ऑफर को देखकर और सुनकर कुछ ही समय में हजारों लोग शोरूम के बाहर इकट्ठा हो गए. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से हालात बेकाबू होने लगे. भीड़ को नियंत्रित करने की काफी कोशिश की गई, लेकिन भीड़ लगातार बढ़ती रही. स्थिति इस कदर बिगड़ गई कि अव्यवस्था फैल गई और हालात संभालना मुश्किल हो गया.

तहसीलदार ने शोरूम को किया सील

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा. हालात का जायजा लेने के बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया. तहसीलदार सरिता मालवीय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शोरूम को सील कर दिया. प्रशासन का साफ कहना है कि शोरूम संचालक ने किसी भी तरह की अनुमति नहीं ली थी और न ही भीड़ नियंत्रण या सुरक्षा के कोई इंतजाम किए गए थे. ऐसी लापरवाही से आम लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी.

इस पूरे मामले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि क्या मुनाफे की अंधी दौड़ में आम जनता की सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ करना जायज़ है. देर रात शहर के कोतवाली थाने में शोरूम संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव ने दिखाई संवेदनशीलता, क्रिकेट के दिव्यांग फैंन को दिलाया मैच का टिकट

Exit mobile version