Vistaar NEWS

Video: भोपाल में बेकाबू बस ने 4-5 गाड़ियों को रौंदा, एक युवती की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल

An uncontrolled bus crushed several vehicles in Bhopal.

भोपाल में बेकाबू बस ने कई गाड़ियों को रौंदा.

Bhopal Accident: भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर बेकाबू बस ने कई गाड़ियों को एक साथ रौंद दिया. जिसमें एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. सिग्नल पर रेड लाइट के बाद गाड़ियां बाणगंगा चौराहे पर रुकी थीं. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया. जिससे ये हादसा हो गया.

घटना के बाद आरोपी ड्राइवर फरार

घटना को लेकर टीटी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘CCTV में साफ नजर आ रहा है कि ड्राइवर का नियंत्रण बस पर नहीं था. बस ने एक चार पहिया और चार से पांच दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी. इसमें आयशा खान नाम की एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं घटना के बाद आरोपी ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया. आरोपी की तलाश की जा रही है.

शादी समारोह के लिए किराए पर ली थी स्कूल बस

बताया जा रहा है कि यह बस एक प्राइवेट स्कूल की है, जिसे एक शादी समारोह में लाने-ले जाने के लिए किराए पर लिया गया था. हादसे के समय बस खाली थी या उसमें कुछ लोग सवार थे, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version