Vistaar NEWS

MP के मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन को एक साल का एक्सटेंशन मिला, अब 2026 में होंगे रिटायर

CM Dr Mohan Yadav has congratulated Chief Secretary Anurag Jain on extending his tenure by one year.

CM डॉ मोहन यादव ने मुख्य सचिव अनुराग जैन का कार्यकाल एक साल बढ़ाए जाने पर बधाई दी है.

Anurag Jain Extension: मध्य प्रदेश के मौजूदा चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन को 1 साल का एक्सटेंशन मिल गया है. अब वो साल 2026 में रिटायर होंगे. डीओपीटी जल्द ही एक्सटेंशन देने के संबंध में आदेश जारी करेगा. अब कई अधिकारियों को मुख्य सचिव बनने के लिए अनुराग जैन के रिटायरमेंट का इंतजार करना होगा.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दी बधाई

मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्य सचिव अनुराग जैन को केंद्र सरकार की ओर से एक्सटेंशन मिल गया है. इस बारे में डिपार्मेंट आफ पर्सनल ट्रेंनिंग जल्द ही आदेश जारी करेगा. हालांकि मुख्यमंत्री ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मध्य प्रदेश की मौजूदा मुख्य सचिव अनुराग जैन 1 साल तक बतौर प्रशासनिक मुखिया काम करते रहेंगे. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि एक साल का एक्सटेंशन उन्हें दिया गया है.

केंद्र ने अनुराग जैन पर फिर भरोसा जताया

कई अधिकारी मुख्य सचिव बनने की कतार में थे लेकिन सभी को किनारे करते हुए केंद्र सरकार ने अनुराग जैन पर भरोसा जताया है. मध्य प्रदेश में कई बड़े नवाचार के लिए अनुराग जैन का नाम सुर्खियों में रहा है. मध्य प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिति, रीजनल इन्वेस्टर समिट और मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के सफलता के साथ-साथ मध्य प्रदेश में चल रही बड़ी परियोजनाओं के लिए अनुराग जैन की भूमिका अहम रही है. ऐसे में उनके कार्यकाल को बढ़ाने के संबंध में जल्द ही आधिकारिक तौर पर आदेश जारी कर दिया जाएगा. माना यह जा रहा था कि अनुराग जैन को फिलहाल एक्सटेंशन नहीं मिलेगा. इसके लिए कई और अधिकारी मुख्य सचिव बनने की रेस में थे. फिलहाल उन्हें 1 साल बाद मुख्य सचिव बनने के लिए कोशिश करनी होगी, लेकिन इस बीच मुख्य सचिव के सामने बड़ी चुनौती है. गति शक्ति प्रोजेक्ट के साथ-साथ मध्य प्रदेश में ग्रीन फील्ड कॉरिडोर और कई सारी बड़ी योजनाएं शुरू होंगी. इसमें उनकी प्रशासनिक व्यवस्था को और बेहतर करने की चुनौती होगी.

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने एमपी की महिलाओं को बताया था ‘नशेड़ी’, देखिए शराब पीने के मामले में कितने नंबर पर है मध्य प्रदेश

जैन के एक्सटेंशन मिलने की यह भी बड़ी वजह

मध्य प्रदेश में अनुराग जैन तीसरे ऐसे मुख्य सचिव होंगे जो लगातार एक्सटेंशन दिए जाने के फैसले में शामिल है. इससे पहले इकबाल सिंह बैंस, वीर राणा को एक्सटेंशन मिल चुका है. अनुराग जैन तीसरे लगातार ऐसे मुख्य सचिव होंगे. जिन्हें 1 साल का एक्सटेंशन मिला है. हालांकि वीरा राणा को 6 महीने का एक्सटेंशन मिला था, जबकि इकबाल सिंह बैंस को 1 साल का एक्सटेंशन दिया गया था. जिस तरीके से वीर राणा के रिटायरमेंट के बाद कई अधिकारियों के नाम मुख्य सचिव के लिए चल रहे थे लेकिन ऐन वक्त पर केंद्र सरकार ने पीएम में काम कर चुके अनुराग जैन को वापस मध्य प्रदेश भेजा था. उन्हें मुख्य सचिव की भूमिका में जिम्मेदारी दी ऐसे में माना जा रहा था कि अनुराग जैन के एक्सटेंशन पर कोई दिक्कत नहीं होगी.

इन अधिकारियों को करना होगा इंतजार, एसीएस होम होंगे रिटायर

जब तक अनुराग जैन को एक्सटेंशन नहीं मिला था, तब तक डॉक्टर राजेश राजौरा, अशोक वर्णवाल, अलका उपाध्याय और जे एन कंसोटिया भी मुख्य सचिव बनने की रेस में थे. फिलहाल जैन के कार्यकाल के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह कंसोटिया रिटायर हो जाएंगे. वहीं अलका उपाध्याय का भी रिटायरमेंट अनुराग जैन के कार्यकाल के बीच हो जाएगा लेकिन अशोक वर्णवाल और राजेश के पास समय है. वह 2027 में रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले मुख्य सचिव के तौर पर राजोरा और वर्णवाल दोनों ही दावेदार होंगे. हालांकि सब कुछ सही रहा तो ही राजेश राजौरा अगले मुख्य सचिव बनेंगे.

Exit mobile version