Indore News: इंदौर में कांग्रेस पार्षद और लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी उर्फ डकैत से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस की पूछताछ के दौरान कादरी ने लव जिहाद के लिए फंडिंग करने की बात कबूल की है. अनवर कादरी ने बताया कि उसने 2 युवतियों को लव जिहाद के जाल में फंसाने वाले आरोपियों को 3 लाख रुपये की फंडिंग की थी.
कादरी और बेटी आयशा को सामने बिठाकर की पूछताछ
पुलिस ने अवर कादरी और उसकी बेटी आयशा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की. इस दौरान आयशा ने बताया कि फरारी के दौरान उसने पिता की मदद की थी. फरारी के समय आयशा ने होटल बिल और अन्य खर्चों का भुगतान किया था. अनवर कादरी और उसकी बेटी आयशा की आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई. आयशा ने बताया कि उसने दिल्ली के राजशाही बाग इलाके से मनी ट्रांसफर स्टोर के जरिए होटल और खाने समेत अन्य चीजों के बिलों का भुगतान किया था. पुलिस को बिल के भुगतान की रसीद भी मिली है. वहीं पूछताछ के दौरान कादरी ने पुलिस को बताया कि उसने नेपाल से खरीदी गई सिम को सरेंडर से पहले ही रास्ते में फेंक दिया था. अब पुलिस सभी सबूतों और तथ्यों को कोर्ट में पेश करेगी.
29 अगस्त को इंदौर कोर्ट में किया था सरेंडर
लव जिहाद लव जिहाद फंडिंग केस में आरोपी फरार पार्षद अनवर कादरी ने 29 अगस्त को इंदौर की जिला अदालत में सरेंडर किया था. कादरी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था. अनवर कादरी के फरार होने के बाद पुलिस उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में थी, लेकिन उससे पहले ही कादरी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.
लव जिहाद फंडिंग के आरोप
अनवर कादरी के खिलाफ मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाने और शादी करने के लिए फंडिंग के आरोप हैं. लंबे समय से बाणगंगा थाना और सदर बाजार थाना पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. दुष्कर्म और लव जिहाद के आरोपी अल्ताफ खान और साहिल ने पूछताछ के दौरान बताया था कि अनवर कादरी लव जिहाद के लिए फंडिंग करता है. दोनों आरोपियों ने बताया था कि अनवर ने ही उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा था कि हिंदू युवतियों से शादी करो और अनैतिक कारोबार में शामिल करो.
ये भी पढे़ं: Nepal GenZ Protest: हिंसा की आग में जल रहे नेपाल में फंसे छतरपुर के 14 लोग, पीएम मोदी से लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार
