Vistaar NEWS

इंदौर लव जिहाद मामले में अनवर कादरी की बेटी आयशा को कोर्ट से जमानत, कांग्रेस पार्षद अभी भी फरार

Anwar Qadri case

कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और बेटी आयसा

Anwar Qadri’s Daughter: इंदौर लव जिहाद और धर्मांतरण की सजिश रचने के आरोपो में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. इसी बीच इसी केस में आरोपी बनाई गई उसकी बेटी आयशा को विशेष अदालत से जमानत मिल गई ​है. कुछ दिनों पहले इंदौर पुलिस ने अनवर की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पहुंची थी, जहां वह हाथ नहीं आया लेकिन उसकी बेटी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा गया था. बाद में जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने उसे राहत दे दी.

पुलिस ने रखा 40 हजार का इनाम

अनवर कादरी पर पुलिस ने 40 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है. उस पर लव जिहाद और धर्मांतरण की सजिश रचने के गंभीर आरोप हैं. जांच एजेंसियों का कहना है कि वह मुस्लिम युवकों को फंडिंग कर उन्हें हिन्दु युवतियों से शादी के लिए प्रेरित करता था. यही कारण है कि पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दे रही है, लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है. इसी ​बीच उसकी बेटी आयशा पर भी पिता की मदद करने और साजिश में शमिल होने का आरोप लगाया गया था, जिसके चलते उसे गिरफ्तार किया गया था.

ये भी पढ़ें: Archana Tiwari Case: हरदा में प्लानिंग,सारांश के साथ इटारसी से पहुंची नेपाल…पुलिस ने बताई अर्चना के भागने की पूरी कहानी

कादरी पर चल रहे कई आपराधिक मामले

अनवर कादरी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. उस पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हो चु​के ​हैं, जिनमें गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं. प्रशासनिक स्तर पर भी उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है. वहीं, नगर निगम पार्षद पद से उसकी अयोग्यता घो​षित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है.

Exit mobile version