MP News: मध्य प्रदेश में किडनी फेल होने से बच्चों की मौत के मामले में कार्रवाई लगातार जारी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर परासिया में संचालित ‘अपना मेडिकल स्टोर्स’ का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला छिंदवाड़ा ने जारी किया लाइसेंस कैंसिल करने का आदेश दिया है.
अनियमितताएं पाए जाने पर हुई कार्रवाई
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अपना मेडिकल स्टोर्स परासिया का निरीक्षण किया गया था. जिसमें औषधि और प्रसाधन सामग्री नियमावली 1945 के तहत गंभीर अनियमितताएं पाई गईं. मेडिकल स्टोर के विक्रय रिकॉर्ड अधूरे थे, बिल नहीं प्रस्तुत किए गए. लाइसेंस रद्द करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
डॉक्टर प्रवीण सोनी को 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप लिखने वाले डॉक्टर प्रवीण सोनी की आज कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार डॉक्टर प्रवीण सोनी को 9 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. शनिवार देर रात परासिया डॉक्टर प्रवीण सोनी को कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपाल चौक से गिरफ्तार कर लिया गया था. डॉक्टर और श्रेषन कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. डॉक्टर प्रवीण सोनी ने ही पर्चे में कफ सिरप लिखी थी.
ये भी पढे़ं: MP News: छिंदवाड़ा में बच्चों की मौत के मामले में CM मोहन यादव का बड़ा एक्शन, 3 ड्रग अधिकारी सस्पेंड, एक का ट्रांसफर
