Vistaar NEWS

MP BJP के महिला और युवा मोर्चा के अध्यक्षों की हुई नियुक्ति, अश्वनी परांजपे और श्याम टेलर को मिली कमान

Presidents of MP BJP Yuva Morcha and Mahila Morcha were announced.

एमपी बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के अध्यक्षों की घोषणा हुई.

MP BJP: मध्य प्रदेश बीजेपी ने शनिवार को महिला और युवा मोर्चा के अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है. अश्वनी परांजपे को मध्य प्रदेश बीजेपी की महिला मोर्चा और श्याम टेलर को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए एमपी बीजेपी ने इसकी जानकारी दी है.

अश्वनी परांजपे का नहीं है कोई पॉलिटिकल बैकग्राउंड

अश्वनी परांजपे जबलपुर की रहने वाली हैं और मध्यम वर्गीय परिवार से आती हैं. अश्वनी परांजपे का अभी कोई भी पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है. अश्वनी के पहले उनके परिवार में कोई भी राजनीति में नहीं था. वे कई सालों से महिला मोर्चा से जुड़ी रहीं.अश्वनी 2000 से 2014 तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में नगर मंत्री के पद पर रह चुकी हैं. इसके बाद प्रदेश मंत्री और फिर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य के पद पर भी नियुक्त रहीं. वहीं 2015 से 2019 तक अश्वनी परांजपे महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी हैं. पार्टी में सामान्य कार्यकता की तरह कई सालों तक संघर्ष किया. बीजेपी के आम कार्यकर्ता को शीर्ष पद तक ले जाने का मैसेज देने में पार्टी फिर सफल दिख रही है.

श्याम टेलर शाहापुर के जिला अध्यक्ष थे

वहीं श्याम टेलर भारतीय जनता युवा मोर्चा के शाहापुर जिलाध्यक्ष पद पर थे और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लंबे समय से जुड़े रहे हैं.

वहीं युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाए जाने पर श्याम टेलर ने खुशी जाहिर की है. उन्होंने सोशल मीडिया फेसबुक पर लिखा,

‘राह के पत्थर थे हम, मंदिर में तूने रख दिया. बंदगी ऐसी भी होगी, ये कभी सोचा ना था.’

Exit mobile version