MP News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता अरुण यादव ने मध्य प्रदेश में शराब के अवैध कारोबार को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. अरुण यादव ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के पति का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि टीकमगढ़ जिले की भाजपा मंडल अध्यक्ष रामा रजक के पति लल्लू रजक खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं. उन्होंने कहा मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में ड्रग माफिया और शराब माफिया शामिल हैं.
‘मध्य प्रदेश में भाजपा की माफिया की सरकार’
कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में ड्रग माफिया, शराब माफिया, खनिज माफिया और शिक्षा माफिया शामिल हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एक तरफ भाजपा प्रदेशभर में नशामुक्ति अभियान चलाने का ढोंग करती है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता खुद ही अवैध शराब के धंधे में लिप्त हैं.
टीकमगढ़ जिले के ग्राम नन्हीं टेहरी में बुढेरा मंडल अध्यक्ष रामा रजक के पति लल्लू रजक खुलेआम अवैध शराब बेच रहे हैं.’
पैसे लेकर बोतल देते दिखे भाजपा नेता के पति
कांग्रेस नेता ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें BJP के बुढेरा मंडल अध्यक्ष रामा रजक के पति लल्लू रजक एक व्यक्ति से पैसे लेकर बोतल देते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि उस बोतल में क्या है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. कांग्रेस नेता अरुण यादव ने दावा किया है कि भाजपा नेता के पति अवैध तरीके से शराब बेच रहे हैं.
