MP News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर में कांग्रेस ने न्याय सत्याग्रह का आयोजन किया. यहां पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पुलिस ने मंच से ही गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही नेता और कार्यकर्ताओं ने बीएनएस की धारा 170, धारा 126 और 135 के तहत गिरफ्तार किया गया. पुरानी मंडी को खुली जेल में तब्दील कर दिया गया है. नेताओं को निजी मुचलके पर रिहा किया गया.
‘ज्योतिरादित्य सिंधिया पर साधा निशाना’
गिरफ्तारी से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे अधिकारियों को फिर से चेताना चाहता हूं. सरकार के तोते बनने से पहले सोचे जरूर. अगर हमारे कार्यकर्ताओं पर अत्याचार किया तो आवाज बुलंद करेंगे.
#BreakingNews : कांग्रेस सत्याग्रह में पुलिस ने जीतू पटवारी समेत कई लोगों को किया गिरफ्तार, निजी मुचकले पर हुए रिहा..#Congress #jitupatwari #arrested #Police #ashoknagar #mpnews #VistaarNews @jitupatwari @INCMP @anchorviveks @ranjanadubey85 pic.twitter.com/XVGaEnPItI
— Vistaar News (@VistaarNews) July 8, 2025
पटवारी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गजराज कहां है, उसका पूरा परिवार. सरकार पर कोई सवाल उठाता है तो वो हैं शिवराज जी. बहनों, किसानों और युवाओं की आवाज भी ना उठाएं. हम थाने में जाकर गिरफ्तारियां देंगे.
क्या है पूरा मामला?
PCC चीफ जीतू पटवारी पर अशोकनगर में गंदगी खिलाने के मामले में शुक्रवार यानी 27 जून को FIR दर्ज हुई थी. ये FIR एक युवक की शिकायत पर दर्ज की गई थी. कुछ दिन पहले एक वीडियो सामने आया था. जिसे खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में एक युवक जीतू पटवारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था. युवक ने बताया था कि सरपंच ने उसके भाई की बाइक रख ली है. जब वो बाइक मांगने गया था सरपंच और उसके बेटे ने मारपीट की और जबरन मल खिलाया.
ये भी पढ़ें: MP: ‘मुझे गोली मार दो और भाजपा का बिल्ला लगा लो’, चेकिंग के दौरान भड़के कांग्रेस विधायक, TI बोले- गाड़ी तो चेक होगी
बाद में युवक ने कलेक्टर को शपथ पत्र देकर मल खिलाने वाली घटना को झूठा बताया है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी पर FIR दर्ज की है. अशोकनगर जिले के मुंगावली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
