MP News: मध्यप्रदेश की सियासत में विकास बनाम वादों की जंग तेज हो गई है. मुरैना जिले के दिमनी क्षेत्र में सड़कों के भूमि पूजन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर सीधा राजनीतिक हमला बोला. तोमर ने दावा किया कि कांग्रेस ने प्रदेश को बदहाली की तरफ धकेला, जबकि भाजपा ने 2003 के बाद सड़कों का जाल बिछाकर विकास की गंगा बहाई.
दीपावली पर फोड़ा ‘राजनीतिक बम’
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने दीपावली पर कांग्रेस पर राजनीतिक बम फोड़ दिया. तोमर ने साफ कहा कि 2003 से पहले कांग्रेस की सरकार ने सड़कों के नाम पर सिर्फ कागजों में विकास दिखाया. जब बीजेपी आई तो गांव से लेकर दिल्ली तक पक्की सड़कें बनाई गईं. “कांग्रेस ने कभी सड़क निर्माण पर ध्यान नहीं दिया. जनता को गुमराह किया गया. 2003 के बाद भाजपा सत्ता में आई और प्रदेश में चौमुखी विकास शुरू हुआ.
‘कांग्रेस वाले सिर्फ भ्रष्टाचार जानते हैं’
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘कांग्रेस विकास नहीं जानती, कांग्रेस वाले सिर्फ भ्रष्टाचार जानते हैं. आज जिन सड़कों का भूमि पूजन हुआ, वे सीधे गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ेंगी. बराहदरी मार्ग, कटेला मार्ग और घुरघान मार्ग बनने से किसानों को नई राहत मिलेगी.’
उन्होंने कहा इन सड़कों से क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. उन्होंने पुरानी सरकारों पर आरोप लगाया कि राम मंदिर मुद्दे के कारण जब 2003 से पहले बीजेपी की सरकार गिरी, तब भी कांग्रेस ने सड़कों के निर्माण को रोक दिया था. भाजपा ने विकास के नाम पर कांग्रेस को घेरा है.अब सवाल यह है कि कांग्रेस जवाब में क्या रणनीति अपनाती है?
