AB Road Name Change in Indore: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर 1924 को जन्मे भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज पूरे देश में ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाई गई. इस विशेष अवसर पर इंदौर नगर निगम ने उन्हें बड़ी श्रद्धांजलि अर्पित की है. इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद (MIC) की बैठक में शहर की सबसे महत्वपूर्ण सड़क एबी रोड (आगरा-बॉम्बे रोड) का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी मार्ग’ करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया.
जिन्होंने राजनीति को गरिमा दी,
— Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) December 25, 2025
उनके नाम पर अब इंदौर की एक प्रमुख पहचान।
एबी रोड का नामकरण अब भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर
‘अटल बिहारी बाजपेयी मार्ग’ किया गया।
यह निर्णय उनके विचारों और राष्ट्रसेवा को सच्ची श्रद्धांजलि है।#AtalBihariVajpayee… pic.twitter.com/5fhldCuf98
‘भारत के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया’
इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने कहा, ‘देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान भारत के बुनियादी ढांचे को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया था. उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण भारत को मुख्य सड़कों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. महापौर के अनुसार, वाजपेयी जी के इसी महान योगदान और ऐतिहासिक कार्यों को सम्मान देने के उद्देश्य से इंदौर नगर निगम ने यह निर्णय लिया है कि शहर की सबसे प्रमुख सड़क, ‘एबी रोड’ (Agra-Bombay Road), का नाम बदलकर अब ‘अटल बिहारी मार्ग’ किया जाएगा.
वहीं महापौर ने कहा, ‘हम केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए.’
