भारतीय वन सेवा के 2023 बैच के अधिकारियों की परीवीक्षा अवधि पूर्ण होने पर देहरादून स्थित प्रतिष्ठित इंदिरा गांधी वन अकादमी में बुधवार को दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. इस समारोह में मुख्यमंत्री मोहन यादव के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी के पुत्र अथर्व तिवारी को परीवीक्षा अविधि पूर्ण होने पर प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया गया.
अथर्व तिवारी को AGMUT (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) कैडर आवंटित हुआ है. इस खास मौके पर अथर्व के माता-पिता श्रीराम तिवारी और डॉ. मंजू तिवारी भी उपस्थित रहे.
अथर्व ने बचपन से ही देश सेवा का सपना संजोया था. UPSC परीक्षा में सफलता पाने से पहले उन्होंने एमपी पीएससी परीक्षा भी क्लीयर कर ली थी. उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश को गौरव की अनुभूति हुई है.
