Vistaar NEWS

MP News: मऊगंज में पुलिस टीम पर हमला कर एक ASI की हत्या, TI-तहसीलदार समेत 10 घायल, बंधक बनाए युवक को भी मार डाला

Injured policemen being taken to hospital

मऊगंज में पुलिस पर हमले के बाद कलेक्टर और SP भी मौके पर पहुंचे. सभी घायल पुलिस कर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Mauganj Attack On Police Team: मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में बंधक बनाए गए युवक को छुड़ाने पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया गया. इसमें 1 ASI की मौत की मौत हो गई, जबकि TI और तहसीलदार समेत 10 पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिस युवक को छुड़ाने पुलिस पहुंची थी, आदिवासियों ने उसे भी पीट-पीटकर मार डाला. गांव में धारा 163 लागू की गई है और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

विस्तार से जानिए क्या है मामला

पूरा मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव का है. यहां एक आदिवासी परिवार सनी द्विवेदी नाम के एक युवक को बंधक बनाकर पिटाई कर रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस युवक को छुड़ाने पहुंची. लेकिन तभी गुस्साए आदिवासियों ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. जिसमें एक ASI की मौत हो गई. जबकि थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, ASI बृहस्पति पटेल, SDOP रीडर अंकित शुक्ला समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इतना ही नहीं जिस युवक को बंधक बनाया था, उस युवक को भी आदिवासियों ने पीट-पीटकर मार डाला.

ये भी पढ़ें: MP Weather: बढ़ती गर्मी के बीच बारिश के आसार; इंदौर-भोपाल संभाग में गिरेगा पानी, किसानों को हो सकता है नुकसान

2 महीने पहले सड़क हादसे से जुड़ा है मामला

मामला 2 महीने पहले का है. जब सड़क हादसे में एक आदिवासी की मौत हो गई थी. परिवार ने मौत को हादसा नहीं हत्या बताया था और सनी द्विवेदी नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया था. इसको लेकर आदिवासी परिवार ने सनी को पकड़कर बंधक बना लिया और उसकी पिटाई करने लगी. जैसे ही पुलिस युवक को छुड़ाने पहुंची तो आदिवासियों ने अचानक लाठी-डंडों और पत्थरों से पुलिस वालों पर भी हमला बोल दिया. आदिवासियों का आरोप है कि पुलिस मामले में सही से कार्रवाई नहीं कर रही थी.

DM, SP मौके पर पहुंचे

घटना के बाद मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव और SP रसना ठाकुर भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो गुटों के बीच विवाद को लेकर गांव में भीड़ इकट्ठा हो गई थी. गांव में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लिया है और एहितियात के लिए गांव में धारा 163 लगाई गई है.

Exit mobile version