Input: शेख शकील
Khandwa Video Viral: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सरपंच और सहायक सचिव पर हमला कर दिया गया. मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भोजाखेड़ी के सरपंच श्रीधर मोहन और सहायक सचिव भी मारपीट करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में हमला किया गया था. वहीं सरपंच की शिकायत पर 2 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
मध्य प्रदेश | खंडवा में सरपंच और सहायक सचिव पर हमला, सीसी रोड के निर्माण का जायजा लेने पहुंचे थे सरपंच#MadhyaPradesh #MPNews #Khandwa #ViralVideo #fightingvideos pic.twitter.com/0hwTi3KZEB
— Vistaar News (@VistaarNews) July 13, 2025
सरपंच को घेरने के बाद मारपीट शुरू कर दी
मध्य प्रदेश के खंडवा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग दो व्यक्तियों से झूमझटकी और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो छैगांव माखन थाना क्षेत्र के भोजाखेड़ी गांव का है और इस वीडियो में पीट रहे दोनों शख्स गांव के सरपंच और सहायक सचिव हैं. जिन्हें गांव में ही रहने वाले लोगों ने घेर कर पहले तो गाली-गलौज की और उसके बाद मारपीट करना शुरू कर दिया.
निर्माण काम का निरीक्षण करने पहुंचे थे दोनों
जानकारी के मुताबिक भोजाखेड़ी गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने के लिए सरपंच और सहायक सचिव पहुंचे थे. इसी दौरान गांव में रहने वाले शकील और सिराज ने पुराने झगड़े की रंजिश को लेकर सरपंच श्रीधर मोहन और सहायक सचिव से गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे. जिसके बाद छैगांव माखन थाना पुलिस ने सरपंच श्रीधर मोहन की शिकायत पर शकील और सिराज के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं: MP: देवास में कालीसिंध नदी में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर
