Vistaar NEWS

Indore: 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, शोर मचाने पर भागे सभी, 4 आरोपी गिरफ्तार

Symbolic picture.

सांकेतिक तस्वीर.

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में 12 साल की नाबालिग से गैंगरेप करने की कोशिश की गई. नाबालिग के शोर मचाने पर सभी आरोपी मौके से भाग गए. वहीं आरोपियों के चंगुल से छूटी नाबालिग ने घरवालों के साथ पुलिस थाने पर शिकायत की. वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करके चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

हाथ और मुंह दबाकर बच्ची को उठा ले गए

पूरा मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक छठी क्लास में पढ़ने वाली बच्ची 27 सितंबर को अपनी फ्रेंड के साथ गरबा देखने गई थी. गरबा से वापस लौटते समय उसकी फ्रेंड अपने घर चली गई. इसके बाद जब नाबालिग अपने घर वापस आने लगी तो रास्ते में चार नाबालिग लड़कों ने लड़की का मुंह और हाथ पकड़कर घसीट लिया इसके बाद वो लड़की को पंचायत भवन की तरफ ले गए और गैंगरेप करने की कोशिश की. लड़की ने जब शोर मचाया तो सभी आरोपी मौके से भाग गए.

दूसरे दिन पिता को बताई पूरी घटना

लड़की रात में डरी हुई थी और वह चुपचाप घर चली गई. दूसरे दिन लड़की ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी. फिर लड़की की मां ने अपने पति को पूरी बात बताई. इसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: MP News: ’51 तक गिनती गिनों देवी के दर्शन होंगे’, अधिकारी की पत्नी ने आंखें खोली तो बदमाश जेवर ले उड़े

Exit mobile version