Vistaar NEWS

‘कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती…’, पाकिस्तान पर भड़के बाबा बागेश्वर, बोले- Pak बिगड़ी हुई औलाद

baba bageshwar

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(फाइल फोटो)

Baba Bageshwar: शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति बनी, लेकिन इसके कुछ घंटों के भीतर ही LoC पर पाक सेना की ओर से फायरिंग की गई. इसको लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. पाकिस्तान की कायराना हरकत पर भड़कते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) ने कहा कि कुत्ते की दुम कभी सीधी नहीं हो सकती है.

‘पाक बिगड़ी हुई औलाद’

बागेश्वर धाम का पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पाक एक बिगड़ी हुई औलाद है. ये कभी नहीं सुधरेगा. उन्होंने आगे कहा कि कुत्ते की पूंछ में पुगंड़िया कितनी भी डालो, लेकिन उसकी पूंछ हमेशा टेड़ी ही रहती है. यही हाल पाकिस्तान का है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज नहीं आएगा. समझौते के बाद भी वह सीजफायर का उल्लंघन कर रहेगा.

‘लातों के भूत, बातों से नहीं मानते’

बाबा बागेश्वर ने कहा कि जब हमारी सेना ही लड़ाई में नहीं उतरी तो वे जीत कैसे गए. जब उनके यहां बम फट रहे थे तो हम मिनी दीपावली मना रहे थे. वह उन्होंने नहीं देखी क्या? भारत का Pojk पर कब्जा होना चाहिए. लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. अब केवल मिसाइल से काम नहीं चलेगा.

ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तानियों से पूछो Brahmos की ताकत’, बोले CM Yogi- ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने देखा इस मिसाइल का दम

पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज का बयान

जबलपुर में एक आयोजित एक कार्यक्रम में पंडित अनिरुद्धाचार्य महाराज ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत की सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया था. अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा था कि पाक आतंकवादियों को पनाह दे रहा है. इसीलिए यह कार्रवाई जरूरी थी.

Exit mobile version