Vistaar NEWS

‘तो ना वर्मा बचेंगे और ना ही शर्मा…’, बाबा बागेश्वर की हिंदुओं को चेतावनी, बोले- चार बच्चे लगाएंगे बेड़ा पार

baba bageshwar warn and appeals four kids formula for hindu

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुओं को चेताया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन तिरंगे पर चांद आ जाएगा. उस दिन ना तो शर्मा बचेंगे, ना वर्मा बचेंगे, ना क्षत्रिय बचेंगे, ना रविदास वाले बचेंगे और ना ही तुलसीदास वाले बच पाएंगे, इसका मतलब है कि कोई हिंदू नहीं बचेगा. इसका उदाहरण हमें बांग्लादेश में देखने को मिला, जहां एक विधवा के साथ-साथ 40-40 लोगों ने दुष्कर्म किया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसलिए कास्टवाद नहीं देश में राष्ट्रवाद होना चाहिए.

बाबा बागेश्वर ने क्या कहा?

उत्तर प्रदेश के बांदा में सोमवार को आयोजित विराट हिंदू सम्मेलन में बाबा बागेश्वर शामिल हुए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने संबोधित करते हुए कहा कि इस काल में वही इंसान सफल है , वही ताकतवर है, उसी व्यक्ति के पास सत्ता है और वही बच सकता है जो एकजुट होकर रहता है. उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिमों में 72 फिरके होंते हैं, जिसमें पठान, खान, शिया, सुन्नी हैं लेकिन जब उनके मजहब की बात आती है तो वे सिर्फ मुस्लिम हैं.

‘हमारा परिचय जाति से नहीं हिंदू से ही होना चाहिए’

ये भी पढ़ें: ‘लाडली बहनें जूते-चप्पलों से करेंगी स्वागत…’, फूल सिंह बरैया को लेकर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल, जानिए पूरा मामला

‘चार बच्चे करेंगे बेड़ा पार’

बाबा बागेश्वर ने हिंदुओं को अपनी जनसंख्या बढ़ाने के लिए नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अपनी जनसंख्या बढ़ानी चाहिए. जब चच्चे के 30-30 बच्चे हो सकते हैं तो हिंदुओं के क्यों नहीं हो सकते हैं. हिंदुओं चार बच्चे करेंगे बेड़ा पार. दो बच्चे घर के लिए, एक बच्चा हिंदू राष्ट्र और एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक के लिए होना चाहिए.

Exit mobile version