MP News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वन-डे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है. मैच से पहले क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचे. बल्लेबाज बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. नंदी हॉल में बैठकर पूजा-अर्चना की.
कुलदीप यादव ने भी की पूजा-अर्चना
धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. भस्म आरती के दौरान ध्यानमग्न दिखाई दिए. माथे पर चंदन का लेप लगाकर पूजा में शामिल हुए. उनके साथ गेंदबाज कुलदीप यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने हाथ जोड़कर बाबा का आशीर्वाद लिया. इसके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर ने बाबा महाकाल के दर्शन किए.
मैं बाबा का भक्त हूं- कुलदीप यादव
- बॉलर कुलदीप यादव ने विस्तार न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि मैं बाबा का भक्त हूं. बाबा महाकाल के प्रति मेरी आस्था है. जब मैं क्रिकेट में नया खिलाड़ी बनकर आया था. तब में बाबा महाकाल के दर्शन करने आया था और आज भी मैं बाबा महाकाल का सेवक की हूं. जैसे मुझे बाबा बुलाते हैं, मैं चला आता हूं, मुझे तो लाइन में लगा कर ही दर्शन करना अच्छा लगता है.
- उन्होंने आगे कहा कि मैंने बाबा महाकाल से प्रदेश-देश टीम के लिए आशीर्वाद मांगा है. वहीं भारतीय टीम के दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है और हम आने वाले वर्ल्ड कप में भी बाबा महाकाल के आशीर्वाद से विजेता बनेंगे.
