Vistaar NEWS

बालाघाट में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, घने जंगल की ओर भागे नक्सली, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

Naxal Encounter

File Image

Balaghat Naxal Encounter: मध्य प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. बालाघाट जिले में सोमवार देर रात नक्सलियों और सुरक्षबलों के बीच मुठभेड़ हुई. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक का कटेझरिया के जंगल में लुद और सारद के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को जंगल में नक्सलियों के छिपे होने की खबर मिली थी. सर्चिंग के लिए पहुंचे सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों के जवानों ने भी फायरिंग की.

अंधेरे का फायदा उठाकर नक्सली घने जंगल में भाग गए. सुरक्षाबलों का सर्चिंग ऑपरेशन जारी है. ये पूरा मामला रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारद गांव का बताया जा रहा है.

दो दिन पहले नक्सली सुनीता ने किया था सरेंडर

बालाघाट में दो दिनों पहले का MMC (मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़) की मेंबर सुनीता ने आत्मसमर्पण किया था. मध्य प्रदेश के इतिहास में 12 साल बाद किसी नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. सुनीता पर 8 लाख रुपये का इनाम भी था. आत्मसमर्पण मध्य प्रदेश नक्सली पुनर्वास सह राहत नीति 2023 के तहत हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP SIR: एमपी में आज से वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन, 65 हजार BLO करेंगे डोर-टू-डोर सर्वे, लिस्ट में नाम नहीं तो दिखाने होंगे ये दस्तावेज

एकमात्र नक्सल प्रभावित जिला

मध्य प्रदेश का बालाघाट जिला नक्सली प्रभावित है. यहां पुलिस और हॉकफोर्स के जवान लगातार यहां नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे होने के कारण कई बार नक्सली बालाघाट में पनाह ले लेते हैं. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अब बालाघाट में एक्शन तेज हो गया है.

Exit mobile version