Vistaar NEWS

MP News: पुलिसवालों की पिटाई से DSP के साले की मौत, मृतक के परिजनों और दोस्तों ने पुलिस थाने का किया घेराव

After the death of Balaghat DSP's brother-in-law, the family members created ruckus.

बालाघाट डीएसपी के साले की मौत के बाद परिजनों ने थाने का किया घेराव

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां दो पुलिसकर्मियों ने एक इंजीनियर को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई. ये पूरी घटना शहर के पिपलानी इलाके की बताई जा रही है. इस मामले के सामने के बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

शर्ट उतरवाई और लात-घूंसों से पीटा

पूरा मामला गुरुवार देर रात पिपलानी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी सी-सेक्टर का बताया जा रहा है. गोविंदपुरा सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) अदिति भावसार सक्सेना का कहना है कि गुरुवार देर रात इंद्रपुरी में सड़क किनारे 4-5 युवक शराब पी रहे थे. गश्त के दौरान पुलिस पहुंची तो दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति हुई.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मृतक उदित, अपने दोस्तों अक्षत, इशान, ऋषभ, दीपेश और आदित्य के साथ के पार्टी कर रहा था. रात करीब 1.30 बजे अक्षत और दीपेश उसे घर छोड़ने के लिए रूके हुए थे. जैसे ही कार स्टार्ट हुई वैसे ही दो पुलिसकर्मी पीछा करने लगे. उदित को गाड़ी से उतारा और कहासुनी के बाद पिटाई शुरू कर दी. मृतक की शर्ट भी उतरवाई और लात-घूंसों और डंडों से पीटा.

मृतक के जीजा हैं बालाघाट डीएसपी के जीजा

मृतक उदित की पुलिसकर्मियों की इतनी बेरहमी से पिटाई की, उसे उल्टियां होने लगी. दोस्त उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले गए, जहां उसे एम्स रेफर कर दिया गया. एम्स में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. देर रात मृतकों ने दोस्तों और परिजनों ने पिपलानी थाने के बाहर जमकर हंगामा किया. मृतक के जीजा बालाघाट में डीसीएपी हैं, जिनका नाम केतन अडलक है. उसके पिता राजकुमार मध्य प्रदेश इलेक्ट्रसिटी बोर्ड में इंजीनियर और मां शिक्षिका हैं.

ये भी पढ़ें: MP News: भिंड में युवक ने अपने दोस्त के लिए रखा करवा चौथ, लहंगा पहनकर सामान खरीदने बाजार पहुंचा, हैरत में पड़ गए लोग

पुलिसकर्मियों ने 10 हजार रुपये मांगे

उदित के दोस्तों ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए 10 हजार रुपये मांगे. छात्र ने सीहोर के आष्टा स्थित वीआईटी भोपाल से इंजीनियरिंग की पूरी की है. वह बेंगलुरु में नौकरी तलाश रहा था. उसे 8 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी लगने वाली थी और तीन दिनों बाद इंटरव्यू भी था.

Exit mobile version