Vistaar NEWS

MP News: फॉर्च्यूनर गाड़ी को लेकर सियासत तेज, कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे बोलीं- अखिलेश यादव बोलेंगे तभी गाड़ी वापस करेंगे

Controversy over car: Anubha Munjare said, I will give the car if Akhilesh Yadav asks me to

फॉर्च्यूनर गाड़ी लखनऊ में रजिस्टर्ड है

MP News: मध्य प्रदेश में बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे की फॉर्च्यूनर गाड़ी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल समाजवादी पार्टी का कहना है कि यह गाड़ी अनुभा मुंजारे को 2018 में पार्टी ने जब वह समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ी थी तब उन्हें प्रचार प्रसार करने के लिए दी थी. बाद में अनुभा मुंजारे कांग्रेस में चली गईं और अब कांग्रेस से विधायक हैं. बावजूद उसके यह गाड़ी पार्टी को वापस नहीं कर रही हैं जबकि अनुभा मुंजारे का कहना है कि यह गाड़ी वापस करने के लिए अखिलेश यादव जो कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उनसे मैं बातचीत की थी तो उन्होंने इस गाड़ी को वापस लेने से मना कर दिया था.

अभी तक उनका कोई पत्र भी नहीं आया है. जब तक अखिलेश यादव का फोन या पत्र नहीं आएगा तब तक यह गाड़ी मैं वापस नहीं करूंगी.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh हाईकोर्ट का अहम फैसला, नीट पीजी में 15 फीसदी NRI सीट पर अंतरिम रोक बरकरार

‘अनुभा मुंजारे गाड़ी वापस करेंगी’

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव का कहना है कि आज मैं अनुभा मुंजारे के घर गया था. उनसे बातचीत हुई है कल तक गाड़ी वापस करने की उन्होंने बात कही है. अगर कल तक वह गाड़ी वापस नहीं करती तो हम कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही मनोज यादव ने कहा कि कल उनके पति भी आएंगे और हम गाड़ी वापस करने के लिए अनुभा मुंजारे से कहेंगे नैतिकता यही है कि अनुभा मुंजारे को जब वह कांग्रेस में है तो उन्हें समाजवादी पार्टी की गाड़ी वापस कर देनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: Gwalior में मनाया जा रहा है 100वां तानसेन समारोह, मशहूर तबला वादक स्वप्न चौधरी को मिला सम्मान

लखनऊ में रजिस्टर्ड है गाड़ी

बालाघाट से कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से अभी चल रही है. वह गाड़ी लखनऊ के नंबर पर रजिस्टर्ड है. अनुभा मुंजारे का साफ कहना है कि मनोज यादव हमारे घर आए थे. हमने उनका स्वागत किया लेकिन गाड़ी वापस करने की बात पर अनुभा मुंजारे ने अभी तक कुछ साफ नहीं किया है. यानी साफ है कि अगर अनुभा मुंजारे समाजवादी पार्टी को गाड़ी वापस नहीं करती तो कहीं ना कहीं इसको लेकर आने वाले समय में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच जमकर सियासत देखने को मिल सकती है.

Exit mobile version