Vistaar NEWS

Betul: हैवानियत की सारी हदें पार! स्ट्रीट डॉग को लाठी-डंडे से पीटा, फिर बोरे में भरकर लगा दी आग, आरोपी पर मामला दर्ज

AI Image

AI Image

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल से स्ट्रीट डॉग के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है. हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए आरोपी ने डॉग को पहले बेरहमी से लाठी और डंडों से पीटा. इसके बाद आरोपी ने कुत्ते के शव को बोरे में बंद करके उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

क्या है पूरा मामला?

मामला मंगलवार यानी 27 मई का बताया जा रहा है. बैतूल के गर्ग कॉलोनी में रात करीब 12.30 बजे एक व्यक्ति ने स्ट्रीट डॉग को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. फिर उसने स्ट्रीट डॉग को बोरी में भरा और उसे जला दिया. मामला सामने आते ही हडकंप मच गया. कुत्ते को पीटते हुए पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. ये पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: लाडली बहनों को बड़ी सौगात, हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

मुर्गियों को खाने से नाराज था

आरोपी सैय्यद हयात अली की पड़ोसी ने बताया कि इससे पहले भी कुत्तों पर हमला कर चुका है. उन्होंने बताया कि हयात इसलिए नाराज रहता था क्योंकि उसकी मुर्गियां कुत्ते खा लेते थे. आरोपी ने मुर्गियां पाल रखी थीं. मंगलवार की घटना के बाद 28 मई को आरोपी पुलिस स्टेशन पहुंचा था, जहां उसने कुत्तों को पकड़ने के लिए आवेदन दिया था. पुलिस ने उसे नगर पालिका भेज दिया था. आवेदन में उसने बताया था कि कुत्तों ने उसकी 8 मुर्गियां खा ली थीं.

Exit mobile version