Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के बैतूल शहर (Betul News) में अतिक्रमण का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. शहर के बीचोबीच स्थित बेशकीमती जमीन, जिसकी कीमत एक अरब से भी ज्यादा है. वहां पर कई सालों से मूर्तिकारों और स्ट्रीट वेंडर्स ने अतिक्रमण कर लिया है. अब प्रशासन की टीम ने इस कब्जे को हटाने के लिए दो दिन में स्ट्रिक्ट एक्शन लेने का फैसला लिया है.
एक अरब से ज्यादा की जमीन पर अतिक्रमण
बैतूल शहर के बारस्कर कॉलोनी में तीन एकड़ की सरकारी जमीन पर गणेशोत्सव से लेकर दुर्गा उत्सव तक मूर्तिकारों को कुछ समय के लिए दी जाती थी, लेकिन इन मूर्तिकारों ने अब इस जमीन पर कब्जा कर लिया है. तीन एकड़ की इस सराकरी जमीन की कीमत 1 अरब से भी ज्यादा है, जहां कई सालों से अतिक्रमण है. इसके अलावा यहां पर सड़कों के किनारे से हटाए गए 50 से ज्यादा स्ट्रीट वेंडरों ने भी अपनी गुमठिया जमा रखी हैं.
दो दिन में होगा स्ट्रिक्ट एक्शन
इस अतिक्रमण को हटाने के लिए अब राजस्व विभाग के अमले ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक प्रशासन दो दिन में JCB के जरिए सभी कब्जों को हटाने का काम करेगा. इस जमीन पर अतिक्रमण के चलते नगरपालिका एक बड़ा कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए पिछले कई साल से रुका हुआ है. शनिवार से यहां पर फेंसिंग का काम शुरू होगा.
जमीन पर बनेगा 50 दुकानों वाला कॉम्प्लेक्स
अधिकारियों ने बताया कि 3 एकड़ की इस बेशकीमती जमीन पर 350 दुकानों वाला कॉम्प्लेक्स बनाया जाएगा. ये दुकानें स्ट्रीट वेंडरों को लागत मूल्य पर बेची जाएंगी.
नहीं मिला कोई नोटिस
गुमठी संचालकों के कहना है कि उन्हें दुकान हटाने का कोई नोटिस नहीं दिया गया है. पिछले साल उन्हें स्थाई दुकान देने का वादा किया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है इसलिए गुमठी रखना उनकी मजबूरी है.