Vistaar NEWS

Betul के शौर्य ने 15 लाख कैंडिडेट्स को पछाड़कर मारी बाजी, नेशनल अंग्रेजी ओलंपियाड में एमपी का करेंगे प्रतिनिधित्व

Betul: Shaurya won the English Olympiad by defeating 15 lakh candidates

Betul: शौर्य ने 15 लाख कैंडिडेट्स को पछाड़कर जीता इंग्लिश ओलंपियाड

English Olympiad: बैतूल जिले घोड़ाडोंगरी तहसील के शांतिपुर-2 स्थित एकीकृत माध्यमिक शाला के कक्षा पांचवीं के छात्र शौर्य घरामी ने अंग्रेजी वर्ड पावर चैंपियनशिप ओलंपियाड में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में करीब 15 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया. शौर्य ने 53 जिलों के प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है. राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 15 लाख बच्चों ने हिस्सा लिया था. शौर्य ने संकुल स्तर से लेकर जिला स्तर और सेमीफाइनल तक सभी चरणों में पहला स्थान प्राप्त किया. गत वर्ष भी वह इस प्रतियोगिता में उप विजेता रहे थे.

नेशनल अंग्रेजी ओलंपियाड में करेंगे प्रतिनिधित्व

विजेता के रूप में शौर्य को 50 हजार रुपये की शैक्षणिक सामग्री, साइकिल और पढ़ाई की किट प्रदान की गई है. किसान के बेटे शौर्य अब अप्रैल में मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. जहां 28 राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें: Sagar के मंदिर में गैर-ब्राह्मणों की एंट्री पर रोक, हाई कोर्ट ने जताई नाराजगी, तैनात की गई पुलिस

3 चरणों में हुई प्रतियोगिता

स्कूल के शिक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई. पहले चरण में संकुल केंद्र से 3-3 श्रेष्ठ छात्रों का चयन किया गया. फिर जिला स्तर पर परीक्षा हुई. जहां से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता के लिए चुना गया. प्रदेश स्तर पर लिखित परीक्षा के बाद शीर्ष छह प्रतिभागियों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया.

फाइनल में 45 सेकंड में अंग्रेजी के कठिन शब्द पढ़ने, उनके अर्थ बताने और बजर राउंड में त्वरित प्रश्नों के उत्तर देने की परीक्षा ली गई. स्कूल के प्रधान पाठक संतोष जोठे के अनुसार, शौर्य की यह उपलब्धि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.

Exit mobile version