MP News: मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है. CM मोहन यादव आज किसानों के खाते में भावांतर योजना के तहत खरीदी गई सोयाबीन फसल की राशि ट्रांसफर करेंगे. प्रदेश में भावांतर योजना के तहत 15 जनवरी तक सोयाबीन को खरीदा गया, जिसके बाद अब आज मंदसौर में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह में किसानों के खाते में 200 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे.
CM मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे 200 करोड़
- CM मोहन यादव आज प्रदेश के 1.17 लाख किसानों के खातों में 200 करोड़ रुपए की भावांतर राशि ट्रांसफर करेंगे
- मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ में आयोजित अन्नदाता सम्मान समारोह में CM मोहन याद सोयाबीन भावांतर राशि आंतरित करेंगे
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव कार्यक्रम में चौथी किस्त के रूप में प्रदेश के 1 लाख 17 हजार किसानों को 200 करोड़ की भावांतर राशि का भुगतान करेंगे
- यह राशि उन किसानों को भुगतान की जाएगी, जिन्होंने 20 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक सोयाबीन का विक्रय किया है
-अब तक प्रदेश के कुल 7 लाख 10 हजार किसानों को 1492 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का भुगतान किया जा चुका है
किसान कल्याण वर्ष – 2026 🌾
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 29, 2026
अन्नदाता सम्मान समारोह
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा भावांतर योजना के अंतर्गत प्रदेश के 1.17 लाख सोयाबीन उत्पादक किसानों के खाते में ₹200 करोड़ की राशि का अंतरण…
🗓️ 29 जनवरी 2026
📍 मल्हारगढ़, जिला मंदसौर@DrMohanYadav51 @minmpkrishi… pic.twitter.com/grmYz8Kbjc
मल्हारगढ़ को 69.50 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
इस मौके पर CM मोहन यादव मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ को 69.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. इसमें 51.91 करोड़ रुपए की लागत से मंदसौर-नीमच स्टेट हाई-वे पर स्थित मल्हारगढ़ 4 लेन फ्लाई ओवर का भूमि-पूजन, 5.53 करोड़ रुपए की लागत से पिपलिया मंडी समपार रेलवे अंडर ब्रिज का भूमि-पूजन और 2.06 करोड़ रुपए की लागत से मल्हारगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पुल निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है. इन विकास कार्यों से क्षेत्र में यातायात सुविधा सुदृढ़ होगी और जनता को आवागमन में राहत मिलेगी.
बता दें कि भावांतर योजना में पहली बार सोयाबीन फसल को शामिल किया गया है. अलग-अलग किश्तों में किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं.
