Vistaar NEWS

भिंड विधायक नरेंद्र कुशवाह को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने किया तलब, दी कड़ी चेतावनी, कलेक्टर से की थी बदसलूकी

Bhind MLA Narendra Kushwaha

भाजपा पार्टी कार्यालय

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में विधायक भाजपा नरेंद्र सिंह कुशवाह ने दो दिनों पहले कलेक्टर दफ्तर पहुंचकर बदसलूकी की थी. इस दौरान उन्होंने मुक्का दिखाकर कलेक्टर को धमकाया भी था. इस घटना को पार्टी संगठन ने गंभीरता से लिया है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक कुशवाह को तलब किया, जिसके बाद वे शुक्रवार को पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान भिंड विधायक को संगठन ने कड़ी चेतावनी दी है.

विधायक कुशवाह ने भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की. इसके बाद संगठन ने विधायक के व्यवहार को गंभीर मानते हुए कड़े शब्दों में चेतावनी दी और साफ कहा, “आपका व्यवहार पार्टी लाइन के विपरीत है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भविष्य में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं होगा.”

इस पूरे मामले में विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह का भी बयान आया है उन्‍‍होंने विस्‍तार न्‍यूज से बात करते हुए बताया कि मेरी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री से शिष्टाचार भेंट हुई है और पार्टी में है तो भाजपा दफ़्तर आते जाते रहते हैं. कुशवाह ने आगे कहा कि मामला खाद का ही था और जनता से जुड़ हुआ है. मैं लगातार दो दिनों से मामले का खंडन कर रहा हूँ, कभी कभी असामान्य घटना घट जाती है और इसमें कलेक्टर से मेरा कोई झगड़ा नहीं है, जनता के मुद्दे पर ही मेरी उनसे बहस हुई थी.

ये भी पढे़ं- भिंड में खाद संकट पर भड़के विधायक नरेन्‍द्र सिंह कुशवाह, कलेक्टर को दिखाया मुक्‍का, समर्थकों ने अधिकारी को कहा ‘चोर’

क्‍या है मामला?

भिंड जिले में खाद की कमी को लेकर बुधवार सुबह हालात तनावपूर्ण हो गए. भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के सरकारी आवास पर पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. विधायक का कहना था कि कलेक्टर बाहर आकर किसानों की समस्या पर चर्चा करें. जब कलेक्टर बाहर नहीं निकले तो माहौल गरम हो गया. गुस्से में विधायक ने कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और यहां तक कह दिया कि जनता को कलेक्टर के घर में घुसा देंगे.

तनाव तब और बढ़ गया जब कलेक्टर और विधायक आमने-सामने हो गए. कलेक्टर ने विधायक को औकात में रहने की नसीहत दी, जिस पर कुशवाह भड़क उठे और हाथ उठाकर धमकाने लगे. इस दौरान समर्थकों ने नारेबाजी की और कलेक्टर को ‘चोर’ कह डाला.

आला अधिकारियों ने किया था बीच बचाव

स्थिति बिगड़ती देख कलेक्टर ने समर्थकों को वीडियो बनाने से रोका और कड़ी फटकार भी लगाई. इधर विधायक लगातार नाराजगी जताते रहे और कलेक्टर पर निजी लाभ के लिए वसूली करने का आरोप लगाया. मौके पर एसपी असित यादव, एएसपी संजीव पाठक और एडीएम एलके पांडेय पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की. विधायक ने फोन पर चंबल कमिश्नर मनोज खत्री से भी शिकायत की कि खाद वितरण में कोई तैयारी नहीं की गई है.करीब एक घंटे तक चले विवाद के बाद प्रशासन और पुलिस के बीच-बचाव से हालात काबू में आए.

Exit mobile version