Vistaar NEWS

MP News: भिंड में पेट्रोल पंप पर लूटपाट का मामला, 2 आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhind: Robbery case at petrol pump, police encounter two accused

भिंड: पेट्रोल पंप पर लूट का मामला, पुलिस ने दो आरोपियों का किया एनकाउंटर

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड में पेट्रोल पंप पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है. इसके साथ ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया था. गोहद, बरोही, ऊमरी समेत साइबर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशन में कार्रवाई की गई.

2 आरोपियों का किया शॉर्ट एनकाउंटर

पुलिस ने पेट्रोल पंप पर लूट का मामले में आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दो आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर किया है. सिसोनिया और बरथरा के बीच मुठभेड़ हुई है, तड़के 3 से 4 बजे की बताई जा रही है. शॉर्ट एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाश पुष्पेंद्र पवैया ओर आशीष को गोहद अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद आगे के इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: MP Monsoon: प्रदेश में भारी बारिश का कहर, मंडला-डिंडोरी में बाढ़ जैसे हालात, 28 जिलों में वर्षा का अलर्ट

पुलिस पर की कट्टे से फायरिंग

भिंड पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी पेट्रोल पंप पर लूट के बाद बीहड़ क्षेत्र से होकर यूपी या राजस्थान भागने की फिराक में थे. इसके बाद पुलिस ने शुक्रवार देर रात सर्चिंग ऑपरेशन चलाया. सिसोनिया और बरथरा के बीच पुलिस ने रास्ते में जब 4 संदिग्धों को देखा तो उन्हें रोकने का प्रयास किया. इसी बीच बदमाशों ने पुलिस पर कट्टे से फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो आरोपी घायल हो गए. इसके अलावा इन आरोपियों के पास से एक फोर व्हीलर को भी जब्त किया है.

Exit mobile version