Vistaar NEWS

Bhopal: बोर्ड परीक्षा में मैनेजमेंट की बड़ी लापरवाही, 12वीं के छात्रों को दिया 10वीं का पेपर, प्रश्नपत्र हल करने का दबाव भी बनाया

mp board

MP बोर्ड रिएग्जाम

Bhopal News: मध्य प्रदेश में पहली बार 10वीं और 12वीं बोर्ड की द्वितीय परीक्षा आयोजित की जा रही है. माध्यमिक शिक्षा मंडल में शांतिपूर्ण एग्जाम के लिए व्यवस्थाएं की है. परीक्षा में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए इंतजाम भी किए गए है. इन सारी व्यवस्थाओं के बीच भोपाल के एक परीक्षा केंद्र में प्रबंधन ने 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों को 10वीं कक्षा के अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दे दिया. जब परीक्षार्थियों ने इसका विरोध किया तो स्कूल प्रबंधन ने प्रश्नपत्र हल करने का दबाव बनाया. मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के साथ लोक शिक्षण संचालनालय से भी की गई है.

परीक्षार्थियों ने दोबारा परीक्षा कराने की मांग की

भोपाल के आनंद नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों का अंग्रेजी का पेपर था. परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र अरेरा कॉलोनी में स्थित नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (ओल्ड कैंपियन) में दिया गया.जहां पेपर हल करने के 12वीं की जगह 10वीं कक्षा के अंग्रेजी का प्रश्नपत्र दे दिया गया. जब छात्र-छात्राओं ने इसका विरोध किया, तो केंद्राध्यक्ष ने कहा कि जो पेपर मिला है, वहीं करना होगा. परीक्षार्थियों ने मांग की है कि या तो पेपर दोबारा लिया जाए या फिर नंबर दिए जाएं.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: जॉय स्कूल में तालाबंदी करने पहुंचे हिंदूवादी संगठन, संचालक पर रिटायर्ड कैप्टन बहू ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

‘जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की गई’

आनंद नगर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सुनील उपाध्याय का कहना है कि ये गंभीर लापरवाही है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. एक तरफ बच्चों के भविष्य को संवारने की बात कही जा रही है. वहीं इस तरह की लापरवाही गंभीर है हालांकि मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की गई है.

इस पूरे मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि शिकायत आई थी. इसके बाद जांच दल गठित किया गया है. जांच में शिकायत सही पाई गई है और इसमें सारी रिपोर्ट लोक शिक्षण संचालनालय आयुक्त को भेज दी गई है.

Exit mobile version