Vistaar NEWS

Bhopal: माता हरसिद्धि के दर्शन कर लौट रहा था परिवार, कार ने टक्कर मार 50 मीटर तक घसीटा, 3 की मौत

bhopal_accident

भोपाल में दर्दनाक हादसा

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में नवरात्रि के मौके पर एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां तरावली मां हरसिद्धि मंदिर के दर्शन कर लौट रहे एक परिवार को कार ने टक्कर मार दी. इतना ही नहीं कार चालक ने बाइक को 50 मीटर तक घसीटा भी. हादसा इतना दर्दनाक था कि पूरा परिवार खत्म हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की मौत हो गई है.

बाइक को टक्कर मारकर 50 मीटर तक घसीटा

घटना बेरसिया थाना क्षेत्र की है. यहां उत्तर प्रदेश के जालौन का एक परिवार तरावली मां हरसिद्धि देवी मंदिर से लौट रहा था. इस दौरान कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मारकर अपनी चपेट में ले लिया और 50 मीटर तक घसीटा.

पूरा परिवार खत्म

इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया है. पति-पत्नी और 6 साल के बेटे की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में एक घायल भी है, जिसका इलाज जारी है.

मोबाइल हुआ ब्लास्ट

हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार की पैंट की जेब में रखा मोबाइल फोन भी ब्लास्ट हो गया. वहीं, टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक परिवार उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला था. यहां भोपाल के करोंद क्षेत्र में किराए से कमरा लेकर रहते थे. परिवार के आने के बाद तीनों मृतकों को शवों का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Bhopal: ‘सपने में राम-सीता और हनुमान जी आते हैं, उनके पास जाना है…’ भोपाल में इंजीनियर युवती ने दे दी जान

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद परिजानों और ग्रामीणों का गुस्सा फूटा और उन्होंने पथराव किया. वहीं, पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.

Exit mobile version