Vistaar NEWS

Bhopal: फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंचे अभिषेक बच्चन, लेक व्यू पर जारी किया लोगो

Bhopal: Actor Abhishek Bachchan attended the promotional event of the film Kalidhar Lapata

भोपाल: फिल्म कालीधर लापता के प्रमोशन इवेंट में शामिल हुए अभिनेता अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan In Bhopal: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ के प्रमोशन के लिए बुधवार यानी 25 जून को भोपाल पहुंचे. इस फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से किया जा रहा है. प्रमोशन कार्यक्रम बड़े तालाब के किनारे लेक व्यू प्वॉइंट पर आयोजित किया गया. उन्होंने कहा है कि फिल्म आप अपने परिवार के साथ बैठकर देखी जा सकती है.

फिल्म का लोगो जारी किया गया

भोपाल के बड़े तालाब पर आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म का ‘लोगो’ जारी किया गया. इस दौरान फिल्म के लोगो को लाइट्स से रोशन किया गया. मीडिया से बात करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आएगी. अभिषेक ने आगे कहा कि भोपाल मेरा ननिहाल है. यहां मेरी नानी रहती हैं. मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं अपनी नानी से मिलने के लिए यहां आ जाता हूं. इसके अलावा अभिनेता ने अपनी पुरानी यादों को भी ताजा किया.

ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी5’ पर होगी रिलीज

कालीधर लापता फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 4 जुलाई को रिलीज होगी. लेक व्यू पर आयोजित फिल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में अभिषेक बच्चन के फैंस पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि यहां मौजूद फैंस को देखकर ये पता चल रहा है कि लोगों को इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं उन्होंने फैंस से हाथ मिलाकर अभिवादन किया.

ये भी पढ़ें: Bhopal: लव जिहाद के आरोपी फरहान का होगा मेडिकल टेस्ट, मेडिकल बोर्ड से होगी जांच, पुलिस ने किया था शॉर्ट एनकाउंटर

भोपाल के दैविक ने भी किया काम

इस फिल्म में बाल कलाकार के रूप में भोपाल के दैविक ने भी काम किया है. बता दें कि दैविक की उम्र 3 साल है. बाल कलाकार दैविक की तारीफ करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि मुझे अच्छा नहीं लगता है, जब दैविक को कोई चाइल्ड आर्टिस्ट कहता है. दैविक बहुत ही समझदार आर्टिस्ट हैं. इस फिल्म का असली स्टार दैविक ही है. मेरी कास्टिंग फिल्म में दैविक के बाद ही हुई.

Exit mobile version