Vistaar NEWS

Bhopal: 11 हजार ई-रिक्शा पर बैन लगाने की तैयारी, इन रूट पर नहीं चलेंगे, जानें क्या है वजह

Symbolic picture

सांकेतिक तस्वीर

Bhopal News: भोपाल शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू से चलाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. नई व्यवस्था के तहत प्रशासन जल्द ही 11 हजार से ज्यादा ई-रिक्शा पर बैन लगाने जा रही है. इससे सड़कों पर बेतरतीब घूम रहे ई-रिक्शा से होने वाले ट्रैफिक से लोगों को निजात मिलेगी. शहर के कई रूट्स पर इन्हें चलाने को लेकर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कही है.

बिना परमिट ई-रिक्शा पर लगाम लगाने की तैयारी

जिला प्रशासन ने अवैध तरीके से भोपाल की सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है. बिना परमिट के चल रहे करीब 11 हजार ई-रिक्शा पर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि ट्रैफिक जाम और सड़क सुरक्षा में सुधार की उम्मीद जताई है. एक रिपोर्ट के अनुसार शहर में पिछले तीन सालों में 8,700 ई-रिक्शा खरीदे गए. बिना किसी आधिकारिक परमिट के सड़कों पर संचालित किए जा रहे हैं. इससे बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी.

इन रूट्स पर पूरी तरह रहेगा प्रतिबंध

शहर के कुछ रूट्स पर प्रशासन ई-रिक्शा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने में जुट गया है. लिंक रोड नंबर-एक, लिंक रोड नंबर-दो, नर्मदापुरम रोड और वीआईपी रोड पर पूरी तरह इन पर प्रतिबंध लगाने के बारे में प्रशासन विचार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी का भोपाल दौरा, ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, इन रास्तों पर होगा रूट डायवर्ट

यात्रियों को होगी परेशानी

ई-रिक्शा पर बैन लगाने से हजारों ई-रिक्शा चालक पर रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा. इसके साथ ही रोजाना ई-रिक्शा से यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना होगा. नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस इसे लेकर अभियान चलाने वाली है. केवल वहीं ई-रिक्शा चलाने दिए जाएंगे, जिनकी पंजीयन कराया गया होगा.

Exit mobile version