Bhopal AIIMS News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित AIIMS से प्लाज्मा चोरी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. एडिशनल DCP गौतम सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि भोपाल AIIMS से चोरी हो रहे ब्लड प्लाज्मा की अंतरराज्यीय कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ है. आरोपियों ने करीब 224 लीट प्लाज्मा चोरी कर महाराष्ट्र में बेचा, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है. इस पूराे मामले की जांच बागसेवनिया थाना पुलिस कर रही थी.
ADCP ने किए चौंकाने वाले खुलासे
भोपाल AIIMS से प्लाज्मा चोरी के मामले में एडिशनल डीसीपी गौतम सोलंकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि एक गिरोह भोपाल AIIMS से अब तक करीब 1150 यूनिट यानी करीब 224 लीटर प्लाज्मा चोरी कर चुका है. चोरी किए गए प्लाज्मा को महाराष्ट्र के नासिक और औरंगाबाद में स्थित दो निजी लैब में बेचा गया. आरोपियों ने 5800 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से प्लाज्मा बेचा है. ऐसे में चोरी कर बेचे गए प्लाज्मा की कीमत 11.72 लाख रुपए आंकी गई है.
जानें पूरा मामला
ADCP गौतम सोलंकी ने बताया कि 29 सितंबर 2025 को AIIMS भोपाल के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने AIIMS ब्लड बैंक में खून चोरी को लेकर FIR दर्ज कराने का आवेदन दिया था. इस आवेदन के आधार पर जांच की गई, जिसके बाद आरोपी अंकित केलकर और एक अन्य के खिलाफ अपराध धारा 305(ए) BNS का केस दर्ज कर विवेचना में लिया गया था.
पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
मामले की शिकायत आने के बाद पुलिस ने शक के आधार पर AIIMS ब्लड बैंक के आउटसोर्स कर्मचारी अंकित केलकर को हिरासत में लिया था. जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो आरोपी अंकित ने अपने पुराने साथी अमित जाटव और लक्की पाठक के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात कबूली. आरोपी अंकित केलकर, अमित जाटव और लक्की पाठक एक-दूसरे से लाइव सेवर ब्लड बैंक भोपाल से परिचित थे.
टेंडर खत्म होने से पहले प्लाज्मा चोरी
पूछताछ के दौरान पता चला कि अंकित केलकर की कंपनी का 30 सितंबर 2025 को टेंडर खत्म होने वाला था. यही वजह थी कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर AIIMS भोपाल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा चोरी करने का प्लान बनाया. पूछताछ में आरोपियों ने 18 सितंबर 2025 से 27 सितंबर 2025 के बीच 1150 एफएफपी प्लाज्मा के पैकेट चोरी करने की बात भी कबूली.
6 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने AIIMS से प्लाज्मा चोरी के मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी ब्लड बैंक से जुड़े हुए हैं. इन सभी से पूछताछ के बाद और खुलासे होने की संभावना है.
