Vistaar NEWS

भोपाल एम्स में मंगलसूत्र झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम

Bhopal aiims chain snatching accused arrested bag sevania police station

भोपाल: एम्स में मंगलसूत्र झपटने वाला आरोपी गिरफ्तार

MP News: गर्लफ्रेंड पर खर्च करने, महंगी गाड़ी-मोबाइल और मेट्रो सिटी लाइफस्टाइल का शौक पूरा करने के लिए एक युवक ने झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया. बागसेवनिया पुलिस ने एम्स अस्पताल की लिफ्ट में महिला से मंगलसूत्र झपटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मंगलसूत्र बरामद करने में सफलता हासिल की है.

क्या है पूरा मामला?

भोपाल एम्स में मंगलसूत्र झपटने की सूचना बागसेवनिया थाने को 27 जनवरी को मिली. रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एम्स अस्पताल में अटेंडर है. 25 जनवरी को वह एम्स अस्पताल ब्लड बैंक के पीछे स्थित 12 नंबर लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर जा रही थी. उसी दौरान मुंह पर मास्क लगाए एक अज्ञात युवक लिफ्ट में सवार हुआ. प्रथम तल पर लिफ्ट का गेट खुलते ही आरोपी ने मौका पाकर फरियादी के गले में पहना सोने का मंगलसूत्र झपट लिया और सीढ़ियों से नीचे उतरते हुए फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी को लहारपुर से गिरफ्तार किया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम का गठन कर एम्स परिसर एवं अस्पताल तक पहुंच मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की बारीकी से जांचा. लिफ्ट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुपों में सर्कुलेट किया. लगातार तलाश के बाद आरोपी को कटारा हिल्स क्षेत्र के लहारपुर से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील मीणा पिता रामेश्वर मीणा (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम नयागांव, पोस्ट ननवता, थाना मोटपुर, जिला बारां (राजस्थान) के रूप में हुई. आरोपी की निशानदेही पर चोरी गया मंगलसूत्र पुष्पराज सोनी पिता गोपाल सोनी, निवासी जयश्री अपार्टमेंट, सेठ फुलचंद्र नगर, मंडीदीप जिला रायसेन से जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने शौक पूरे करने और दोस्तों से ली गई उधारी चुकाने के लिए यह वारदात की थी. मुख्य आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया है. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: MP में आम बजट का BJP प्रदेश स्तर से लेकर जिलों में करेगी प्रचार-प्रसार, हेमंत खण्डेलवाल ने जारी किए निर्देश

भोपाल एम्स में कितनी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था है?

Exit mobile version