Vistaar NEWS

MP News: भोपाल की बेटी ऐश्वर्या सिंह तोमर ने किया कमाल, यूएन वूमन के ‘She Leads’ प्रोग्राम के लिए हुआ चयन

aishwarya singh tomar

भोपाल: ऐश्वर्या सिंह तोमर का चयन यूएन वूमन के शी लीड्स कार्यक्रम के लिए हुआ

MP News: भोपाल के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है कि ऐश्वर्या सिंह का चयन यूएन वूमन द्वारा आयोजित ‘She Leads – पाथवे टू पॉलिटिकल लीडरशिप’ कार्यक्रम के लिए एक प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया के माध्यम से हुआ है. यह कार्यक्रम 7 और 8 अगस्त, 2025 को नई दिल्ली में हुआ.

‘She Leads’ कार्यक्रम भारत की उन महिला राजनीतिक नेत्रियों के लिए तैयार किया गया है, जो आगामी चुनावी चक्र में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय भूमिका निभाने की आकांक्षा रखती हैं. इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों की नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करना तथा उन्हें राजनीतिक प्रक्रियाओं, नीति-निर्माण और लैंगिक समानता के मुद्दों पर प्रशिक्षित करना है. कार्यक्रम पूर्ण करने पर प्रतिभागियों को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा नेतृत्व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया.

ऐश्वर्या सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं

ऐश्वर्या सिंह तोमर एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं और विगत कई वर्षों से समाज सेवा में निरंतर कार्यरत रही हैं. वे टूरिज्म, जनसंपर्क विभाग तथा अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान (AIGGPA) में भी सेवाएं प्रदान कर चुकी हैं. उनके अनुभव और जनसरोकारों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम के लिए उपयुक्त बनाती है. उनका चयन समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में उनके योगदान को एक अंतरराष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिलने का प्रमाण है. यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि प्रदेश की सभी युवा महिलाओं के लिए प्रेरणा स्वरूप है.

ये भी पढ़ें: MP News: ‘डरता तो सरकार नहीं गिराता, मुझे डर नहीं लगता’, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने कान्ह डक्ट परियोजना का निरीक्षण किया

कई मशहूर हस्तियों से मिलने का मौका मिला

दो दिनों के इस कार्यक्रम में भारत की प्रेरणादायक नेताओं अन्नपूर्णा देवी, सांसद बांसुरी स्वराज और शाजिया इल्मी से मिलने और उनके राजनीति में आने की यात्रा तथा कार्यशैली को सुनने का अवसर मिला. यूएन कंट्री रिप्रेजेंटेटिव कांता सिंह, स्त्री शक्ति की फाउंडर रेखा मोदी को भी सुनने का अवसर मिला. महिलाओं की नेतृत्व में संभावनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास नीतियों पर सार्थक बातचीत भी हुई. महिला नेताओं को पोषित और समर्थन करने की यूएन वूमन और ‘She Leads’ की दृष्टि वाकई सराहनीय है. इसका हिस्सा बनना प्रदेश की बेटी के लिए गर्व की बात है.

Exit mobile version