Bhopal News: इंदौर में दूषित पानी पीने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके बाद भोपाल जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो चुका है. जिला प्रशासन की टीम नगर निगम के साथ मिलकर अलग-अलग जगह पर पानी की सैंपल भी ले रही है.
भोपाल कलेक्टर ने निर्देश दिए
पूरे मामले में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक कर इंदौर के अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की है. वहीं भोपाल में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि शिकायत मिलने पर तुरंत ही पानी की जांच की जाए. जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम जहां-जहां शिकायत मिल रही है वहां पर पानी के सैंपल लेकर जांच कर रहे हैं.
जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट
इंदौर की घटना सामने आने के बाद भोपाल में भी गंदे पानी की शिकायतों का दौर देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन के पास एक के बाद एक शिकायतें आ रही हैं, जहां नर्मदा पाइपलाइन फूटने के चलते सीवेज का पानी पीने वाले पानी मे आ रहा है, जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. वहीं अलग-अलग जगह पर पानी की जांच कराई जा रही है.
