Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक शर्मनाक मामला सामने आया है. शहर के निजी कॉलेज में BHMS की पढ़ाई करने वाली एक छात्रा ने अपने क्लासमेट के खिलाफ रातीबड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. छात्रा का आरोप है कि उसके क्लासमेट ने उसे बर्थ पार्टी के बहाने के बुलाया, उसके बंधक बनाकर रेप किया. फिलहाल आरोपी फरार है.
क्या है पूरा मामला?
राजधानी भोपाल में रहकर BHMS की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने अपने क्लासमेट पर आरोप लगाया है कि उसने बंधक बनाकर रेप किया. पीड़िता नागपुर की रहने वाली है और निजी कॉलेज में BHMS फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट है. पीड़ित छात्रा ने बताया कि कॉलेज में ही दोनों की दोस्ती हुई थी. करीब 10 महीने पहले आरोपी ने पीड़िता को बर्थडे पार्टी के बहाने अपने रूम पर बुलाया था. जहां उसे बंधक बनाकर रेप किया गया.
‘जान से मारने की धमकी’
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. वारदात के बारे में किसी से ना बताने के लिए भी कहा है. छात्रा ने बताया कि बदनाम करने की धमकी देकर अलग-अलग स्थान पर ले जाकर उसके साथ कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया.
ये भी पढ़ें: Bhopal: राजा भोज हवाईअड्डे को बम से उड़ने की धमकी, एयरपोर्ट डायरेक्टर को आया धमकी भरा ईमेल, पुलिस जांच में जुटी
‘आरोपी दबाव बनाता था’
छात्रा ने पुलिस को बताया कि कई बार रेप के बाद भी आरोपी उसे तंग करता रहा है. संबंध बनाने के लिए आरोपी दबाव बनाता था. इसके बाद पीड़िता ने तंग आकर रातीबड़ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, फिलहाल आरोपी फरार है.
