Bhopal News: 30 मार्च से चैत नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है. नवरात्र के पहले दिन गुड़ी पड़वा मनाया जाता है. हिंदू धर्म में इसे नए साल के रूप में मनाया जाता है. इस बार मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि इसे भव्य तरीके से मनाया जाएगा. इसी बीच हुजूर से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) का बयान सामने आया है. नवरात्र के समय मांस की दुकानें बंद करने को लेकर कहा है कि 7-8 दिन दुकान बंद रहेंगी तो कौन-से आदमी भूखे मर जाएंगे.
‘हिंदुओं की भावना का सम्मान मुसलमान करेंगे, तो हिंदू भी करेगा ‘
विस्तार न्यूज़ से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि सभी जगहों से ये बात उठी है. हम तो कांग्रेस, सपा और बसपा से आग्रह करेंगे, वे जगह-जगह कहते हैं कि गंगा-जमुनी तहजीब है. सर्वधर्म समभाव है. हिंदुओं की मांग का समर्थन करे कांग्रेस. कसाइयों से जाकर आग्रह करे कि 7-8 दिन दुकान बंद रहेगी तो कौन-से आदमी भूखे मर जाएंगे.
नवरात्र में मांस की दुकानों को बंद करने पर शर्मा ने कहा कि हिंदू तो इन व्रतों में एक गिलास पानी पर रहता है. एक लौंग पर रहता है और कभी-कभी दूध पर रहता है. हिंदू की भावना का मुसलमान सम्मान करेंगे तो हिंदू उनकी भावना का सम्मान करेंगे. अब देखते हैं कि कांग्रेस, सपा और बसपा में से कौन-कौन हिंदुओं की भावना के सम्मान के लिए कसाइयों के पास जा सकती है.
हर जिले में मनाए जाएंगे कार्यक्रम
मध्य प्रदेश सरकार ने तय किया है कि इस बार गुड़ी पड़वा के दिन प्रदेश के हर जिले हिंदू नववर्ष भव्य और दिव्य तरीके से मनाया जाएगा. विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. लोगों को सम्मिलित किया जाएगा. कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि आने वाले समय में गुड़ी पड़वा का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. हिंदुओं के जितने भी त्योहार हैं, उन्हें तिथियों के अनुसार मनाया जाएगा.