Vistaar NEWS

Bhopal News: भोपाल में ब्लेड अटैक, 3 लड़कियां घायल, बाइक सवार बदमाश की तलाश में पुलिस

victim

पीडिता लड़की

Bhopal News: भोपाल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक कटरबाज ने एक के बाद एक तीन घटनाओं का अंजाम देकर राजधानी में सनसनी फैला दी है. चेहरा छिपाकर सिरफिरे बदमाश ने एक घंटे के भीतर तीन लड़कियों पर हमला कर दिया, जिसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गईं और एक लड़की को मामूली चोट आई है. आरोपी ने कटर के जरिए लड़कियों के शरीर पर हमला किया. पीड़िताओं के अनुसार, आरोपी के हमले करने के तरीके से लगता है कि वह सिरफिरा है, जो लड़कियों को टारगेट कर रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, एक सिरफिरे बाइक सवार ने अयोध्या नगर और पिपलानी इलाके में तीन छात्राओं पर कटर से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. घटना गुरुवार 29 दिसंबर देर रात की है.
पिपलानी और अयोध्या नगर पुलिस ने अलग-अलग FIR दर्ज की है. पीड़िता ने कहा कि आरोपी ने किसी साइको की तरह वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, आरोपी की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है.

CCTV फुटेज में क्या दिखाई दिया?

ये भी पढ़ें-MP News: आलीराजपुर में गोवा पुलिस पर बदमाशों ने किया हमला, आरोपी को पकड़ने आई थी टीम, मामले में तीन गिरफ्तार

एडिशनल DCP गौतम सोलंकी ने क्या कहा?

एडिशनल DCP गौतम सोलंकी ने कहा कि पिपलानी और अयोध्या नगर थानों में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आशंका जताई जा रही है कि तीनों घटनाओं के पीछे एक ही आरोपी हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Exit mobile version