Vistaar NEWS

Bhopal News: बोट क्लब पर नए साल में आए पर्यटकों का रिकॉर्ड टूटा, 3 दिन में 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

Record number of tourists reached the Boat Club in the New Year.

नए साल में बोट क्लब पर रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे.

Bhopal News: भोपाल में बोट क्लब पर नए साल में पर्यटकों के आने का रिकॉर्ड टूट गया है. नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों के लिए बड़ा तालाब हॉट स्पॉट रहा. बड़े तालाब में ‘शिकारा’ की सवारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक बेहद उत्साहित नजर आए. बीते तीन दिनो में बोट क्लब
पर करीब 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे हैं.

खूबसूरती में चार चांद लगा रहा शिकारा

बड़े तालाब की खूबसूरती में शिकारा चार चांद लगा रहे है. कश्मीर की डल झील की तरह शिकारा का आनंद लेने लोग परिवार के साथ पहुंच रहे हैं. ना सिर्फ मध्य प्रदेश के बल्कि दिल्ली, मुंबई और आसपास के लोग भी अब बोट क्लब में शिकारा की सवारी कर रहे है. बाहर से आए लोगों का कहना है कि बड़ा तालाब बेहद खूबसूरत है और सोचा नहीं था कि यहां पर शिकारा की राइड का आनंद लेंगे. पर्यटकों ने कहा कि बोट क्लब पर हिल स्टेशन जैसे नजारे हैं. कश्मीर तो नहीं जा पाए लेकिन कश्मीर जैसी खूबसूरती का आनंद भोपाल में बड़े तालाब पर ले रहे हैं.

CM ने किया था शिकारा का शुभारंभ

सीएम ने चार दिसंबर को शिकारा का शुभारंभ किया था. शुभारंभ के बाद से हर दिन बोट क्लब पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. क्रूज के थमने के बाद पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ता था. शिकारा के बाद से लोग अब भोपाल की खूबसूरती के दीदार करने के साथ ही लोकल फूड और चाय का तालाब की लहरों के बीच में आनंद ले रहे हैं. शिकारा में बैठकर सब्जी की खरीददारी भी कर रहे हैं.

प्रदेश सरकार का उद्देश्य था कि जल पर्यटन को नई ऊंचाई और उड़ान मिले. लगातार बढ़ रहे पर्यटकों की संख्या बता रही है कि भोपाल अब दूसरे राज्यों के लोगों को भी लुभा रहा है.

ये भी पढे़ं: MP NEWS: जाको राखे साइयां मार सके ना कोई! फांसी के फंदे पर झूल रहे युवक को ‘देवदूत’ बनकर आई पुलिस ने बचाया

Exit mobile version