Vistaar NEWS

Bhopal News: भोपाल लव जिहाद आरोपियों के अवैध मकानों पर चला बुलडोजर, मंत्री विश्वास सारंग बोले- कोई कितना ही बड़ा हो, उसे बख्शा नहीं जायेगा

Minister Vishwas Sarang

मंत्री विश्वास सारंग

Bhopal News: राजधानी भोपाल में चर्चित लव जिहाद और दुष्‍कर्म मामले में आरोपी फरहान, साद और सहिल पर जिला अदालत से स्‍टे न मिलने के बाद शनिवार को प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध मकानों को जमीदोंज कर दिया है. इस कार्रवाई पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि लव जिहाद जैसा कुकृत्य मध्य प्रदेश और देश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

सारंग ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की सरकार आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है. आज की गई कार्रवाई स्वागत योग्य है और आगे भी इस तरह के मामलों में कठोर कदम उठाए जाएंगे. मंत्री ने लव जिहाद को समाज के लिए ‘काला दाग’ बताते हुए कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले लोग समाज में रहने लायक नहीं हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि आरोपियों की अवैध संपत्तियों को कानून के तहत गिराया गया है और आगे भी किसी बड़े से बड़े व्यक्ति या संगठित गिरोह को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढे़ं- Bhopal Love Jihad Case: TIT कॉलेज लव जिहाद मामले में बड़ा एक्शन, सुबह 4 बजे से आरोपी साद और साहिल के घर पर चला बुलडोजर

अवैध मकानों पर चला बुलडोजर

लव जिहाद और दुष्‍कर्म मामले के आरोपी फरहान, साद और साहिल के अवैध मकानोें पर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई करतें हुए संपति को जमींदोज कर दिया. एक आरोपी फरहान के मकान को कार्ट सुनवाई के बाद 11 बजे गिराया गया. कर्रवाई शुरू होने से पहले प्रशासन ने आरापियाें के घरों को और पूरे क्षेत्र को बैरिकेड से कवर किया. मामले में भारी विरोध की आशंका को जताते हुए 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए.

पहले ही दिया था नोटिस

कॉलेज की छात्राओं के साथ लव जिहाद और दुष्‍कर्म के आरोपी फरहान, साद और साहिल को बुलडोजर एक्‍शन की कार्रवाई से पहले ही 19 अगस्‍त को प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया था. उन्‍हें नोटिस में 13 सितंबर का समय दिया गया था. गोविंदपुरा तहसीदार ने बताया था कि तीनों आरापियों के मकान सरकारी जमीन पर बने हुए हैं. और यह कार्रवाई शासकीय भूमि से कब्‍जा हटाने के लिए की जा रही है. इस नोटिस में परिजनों को 4 सितंबर तक मकान खाली करने के का समय दिया गया था.

Exit mobile version