Vistaar NEWS

Bhopal: हाई प्रोफाइल कैदियों की कोर्ट में पेशी होगी आसान, सेंट्रल जेल में बनाए जाएंगे 16 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम

भोपाल सेंट्रल जेल (फाइल तस्वीर)

Bhopal Central Jail (file photo)

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सेंट्रल जेल को आधुनिक बनाया जा रहा है. जेल में 16 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम तैयार किए जा रहे हैं. इन वीसी रूम के माध्यम से हाई प्रोफाइल कैदियों और आतंकियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. हालांकि इसके पहले 11 वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम हुआ करते थे, जिससे कैदियों की पेशी कराई जाती थी.

हाई सिक्योरिटी पर रहती है जेल

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनने के बाद कैदियों के परिवार वाले आसानी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिल सकते हैं. वही सेंट्रल जेल की बात करें तो करीब 69 आतंकी है. जेल में हमेशा हाई सिक्योरिटी रहती है. हाल ही में 12 हाई सिक्योरिटी सेल का भी निर्माण किया गया है.

क्यों बनाए जा रहे हैं वीसी रूम?

सेंट्रल जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाने के पीछे सबसे बड़ी वजह कैदियों को कोर्ट तक ले जाने में लगने वाले जोखिम को कम करना है. इसके साथ ही कैदी कोर्ट में पेशी के साथ-साथ परिवार और दोस्तों से मिल सकेंगे. यात्रा और सुरक्षा लागतों को कम किया जाने में भी फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: MP: रीवा में 12 साल की बच्ची ने लिखी किताब, दोस्तों के चैलेंज के बाद लिया था संकल्प

सिमी के 23 आतंकी बंद है

भोपाल सेंट्रल जेल में अभी 69 कुख्यात आतंकी बंद हैं. इनमें आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 17 आतंकी कैद हैं. इसके अलावा सिमी के 23, पीएफआई के 21, जेएमबी के 4 और एसआईएसआई के 4 आतंकी हैं.

Exit mobile version