MP News: राजधानी भोपाल में बुधवार यानी 20 अगस्त को मुख्यमंत्री निवास में सीएम मोहन यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से अनौपचारिक मुलाकात की. इस बैठक में बीजेपी के अगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई. बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर चर्चा हुई.
निगम-मंडलों में जल्द होगी नियुक्तियां
बताया जा रहा है कि इस बैठक में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी को लेकर बात हुई. छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जा चुका है. मध्य प्रदेश में अभी भी प्रदेश कार्यकारिणी और जिला कार्यकारिणी का गठन नहीं हुआ है. इसके साथ ही निगम-मंडलों में नियुक्तियों को लेकर चर्चा भी हुई. इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि जिन्हें निगम-मंडलों में जगह दी जाएगी. इस मीटिंग में ये भी फैसला लिया गया कि एक व्यक्ति-एक पद फॉर्मूला अपनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: MP News: रीवा बस स्टैंड के सुलभ कॉम्प्लेक्स में महिला से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी कर्मचारी फरार
बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा हुई
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है, इसे देखते हुए ये बैठक अहम रही. बीजेपी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर सीएम मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने बैठक कर निर्णय लिया. गणेशोत्सव में मिट्टी के भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करना, दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा दिया जाए, 27 अगस्त को उज्जैन में धार्मिक पर्यटन दिवस मनाया जाएगा, सेवा सप्ताह, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य सरकार एवं संगठन के समन्वय से पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा और जनकल्याण को नई गति प्रदान करना है.
