Vistaar NEWS

Bhopal: सुभाष स्कूल के सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए CM मोहन यादव, योग-व्यायाम किया, बोले- युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है

Bhopal: CM Mohan Yadav did Surya Namaskar with children in Subhash School

भोपाल: सुभाष स्कूल में CM मोहन यादव ने बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया

MP News: स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekanand) की जयंती के अवसर पर रविवार को प्रदेश के सभी स्कूलों और कॉलेजों में सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार (Surya Namaskar) का आयोजन किया जा रहा है. सीएम डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय (Subhash Excellence School) पहुंचे. यहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ सूर्य नमस्कार किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जब युवा बोलते हैं तो स्वामी विवेकानंद का ध्यान आता है.

सीएम मोहन यादव ने स्वामी विवेकानंद और देवी सरस्वती के चित्र पर फूल अर्पित किए

‘युवा शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है’

सीएम ने कहा कि जब युवा बोलते हैं तो मुझे एक तरह से स्वामी विवेकानंद का ध्यान आता है. स्वामी विवेकानंद जयंती के माध्यम से सनातन संस्कृति सभ्यता हिंदुस्तानी दर्शन का योगदान पूरे देश के लिए एक तरह से अलग ही आनंद देता है. इसके माध्यम से हम युवा शक्ति की पहचान पाते हैं. युवा शक्ति के माध्यम से राष्ट्र शक्ति का अहसास होता है.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बारिश, दिल्ली में सुबह से छाए काले बादल

सीएम ने आगे कहा कि आज के अवसर पर मैं यहां उपस्थित सभी युवाओं को बधाई देता हूं। स्वामी विवेकानंद ने राष्ट्रभक्ति और युवा शक्ति को सर्वोपरि माना. उन्होंने हमारे जीवन में सदैव युवाओं को सीख दिया स्वयं पर भी लागू किया. उठो जागो, तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो.

‘परमात्मा ने असीम ऊर्जा का भंडार दिया है’

सीएम ने कहा कि हमारे अपने जीवन का जो हम सपना देखें, जो हम संकल्प करें, जिस दिशा में बढ़ना चाहें, तो परमात्मा ने असीम ऊर्जा का भंडार हमको शरीर के रूप में दिया है. यह असीम ऊर्जा का भंडार हमारे शरीर के माध्यम से हमारे सपनों को पंख लगा करके अपने संकल्प की सिद्धि का साधन बनता है.

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कृष्णा गौर, महापौर मालती राय, विधायक रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे.

Exit mobile version