Vistaar NEWS

94 हजार लैपटॉप देंगे सीएम मोहन यादव, आपको कैसे मिलेगा?

CM Mohan Yadav will distribute laptops to 94 thousand students

सीएम मोहन यादव 94 हजार छात्रों को वितरित करेंगे लैपटॉप

MP News: मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) सौगात देने वाले हैं. मुख्यमंत्री ऐसे मेधावी छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी वितरित करेंगे, जिन्होंने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में 4 जुलाई को प्रदेश के होनहार छात्रों सीएम लैपटॉप और स्कूटी बांटेंगे.

94 हजार छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके सीएम मोहन यादव ने लिखा कि प्रसन्नता है कि 4 जुलाई को हम प्रदेश में 12वीं कक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 94,234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए प्रत्येक विद्यार्थी के खाते में 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देंगे. उन्होंने आगे लिखा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत की ध्येय प्राप्ति के लिए युवा फौज तैयार करना हमारा संकल्प है. सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं!

किन छात्रों को मिलेंगे लैपटॉप?

प्रदेश के 94 हजार से ज्यादा मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. 12वीं कक्षा में 75 फीसदी या उससे अधिक अंक लाने वाले होनहार छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा. मिंटो हॉल में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में लैपटॉप और स्कूटी वितरित की जाएंगी. इस कार्यक्रम में छठवीं से नौवीं के ऐसे छात्र, जिन्होंने पहली बार एडमिशन लिया है, उन्हें साइकिल भी दी जाएंगी. ऐसे छात्रों की संख्या 4.30 लाख है.

ये भी पढ़ें: GI Tag: पन्ना के हीरे की चमक और होगी खास, अगस्त में मिलेगा जीआई टैग

शिक्षा पोर्टल पर अपडेट किया गया डाटा

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिन छात्रों को सम्मानित किया जाएगा, उनका डाटा इकट्ठा कर लिया गया था. सम्मानित किए जाने वाले छात्रों का डाटा अपडेट कर दिया गया है. छात्रों से खाते की जानकारी, IFSC कोड आदि की जानकारी ली गई है.

Exit mobile version