Khandwa News: खंडवा जिले में आदिवासी महिला से गैंगरेप के मामले में प्रदेश कांग्रेस ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है. जांच दल को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार और प्रशासन से मुलाकात करने के निर्देश दिए गए हैं. पूरे मामले की जानकारी जुटाकर रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा गया है. जल्द से जल्द रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को सौंपने के लिए कहा गया है.
कमेटी में तीन महिला सदस्य
गैंगरेप की जांच के लिए बनाई गई कमेटी में महिला सदस्यों को रखा गया है. महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा, पूर्व मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ और भीकनगांव से विधायक झूमा सोलंकी शामिल हैं. तीनों को निर्देश दिया गया है कि तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार, ग्रामीण जन एवं प्रशासन से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी और सत्यता से पूर्ण रूप से अवगत हों एवं अपनी रिपोर्ट शीघ्र मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को प्रस्तुत करें.
खंडवा जिले के खालवा क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ हुई दर्दनाक दुष्कर्म और हत्या की अमानवीय घटना ने समूचे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। प्रदेश कांग्रेस इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा करती है और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
— MP Congress (@INCMP) May 25, 2025
उक्त घटना के संदर्भ में… pic.twitter.com/dRdK4i1623
ये भी पढ़ें: खंडवा में दरिंदगी की सारी हदें पार, 45 साल की महिला के साथ गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट पर मिले चोट के निशान
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया
मध्य प्रदेश के खंडवा से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां 45 साल की महिला के साथ गैंगरेप किया गया. आरोपियों ने दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए महिला के प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया. बताया जा रहा है कि खून ज्यादा बह जाने की वजह से महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है, मामले की जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस ने हरी पालवी और सुनील पालवी को हिरासत में लिया है.
