Vistaar NEWS

Bhopal News: संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal

File image

Bhopal News: भोपाल के कोलार रोड स्थित साईंनाथ कॉलोनी में संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जितेंद्र धाकड़ ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं सुसाइड की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर ने लगाई फांसी

जानकारी के मुताबिक, विदिशा निवासी 34 वर्षीय जितेंद्र धाकड़ दमोह से प्रतिनियुक्ति पर संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पदस्थ हुए थे. वह साईंनाथ कॉलोनी में अकेले रह रहे थे. उनकी पत्नी छतरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

जांच में जुटी पुलिस

सोमवार रात उन्होंने घर के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त किया है. पुलिस का कहना है कि पत्नी और परिजनों के बयान होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Exit mobile version