Bhopal News: ड्रग्स जिहाद, लव जिहाद जैसे मामलों में शामिल मछली परिवार के घर पर बुलडोजर एक्शन किया गया. राजधानी भोपाल के कोकता स्थित 3 मंजिला मकान को जमींदोज किया गया. मछली परिवार पर आरोप है कि 100 करोड़ की जमीन पर कब्जा करके घर बनाया गया था. इस मौके पर 8 पुलिस थानों के 200 पुलिसकर्मी तैनात रहे. इसके पहले मछली परिवार के अवैध कब्जों पर बुलडोजर चल चुका है. 12 बुलडोजरों से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
धार्मिक स्थल को गिराने की उड़ी अफवाह
स्थानीय लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया. महिलाओं के समूह ने नारेबाजी की और बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया. विरोध कर रही महिलाओं ने धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की बात कही. इस पर प्रशासन ने वहां मौजूद लोगों को समझाया और ये भी बताया कि ये अफवाह है.
हवेली पर कार्रवाई के दौरान पोकलेन मशीन हुई खराब
हवेली की तीसरी मंजिल को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है. मछली परिवार के घर के बड़े हिस्से को गिरा दिया गया है.
हवेली की पहली और दूसरी मंजिल के कुछ हिस्सों को पोकलेन मशीन की मदद से तोड़ा गया. कार पार्किंग एरिया और दूसरे हिस्सों को पूरी तोड़ दिया गया है. रुक-रुककर बारिश हो रही है. इसके बावजूद बुलडोजर एक्शन जारी है.
मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया गया. दो पोकलेन मशीनों के जरिए मकान को तोड़ने का काम किया जा रहा है.
बड़ी संख्या लोग घटनास्थल पर जुट गए हैं. लोग बुलडोजर कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
प्रशासन ने मकान के दरवाजे पर लगी सील को खोला और सामान को बाहर निकाला जा रहा है.
आधे घंटे के लिए कार्रवाई को रोक दिया गया है
बुलडोजर कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने पथराव किया. हवेली के आसपास रहने वाली महिलाओं ने प्रशासन और मीडिया के लोगों पर पत्थर फेंके.
