Bhopal: भोपाल ड्रग्स जिहाद मामले में एक नया एंगल सामने आया है. जांच के दौरान क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एक नया खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक वीडियो सामने आए हैं. यह वीडियो लड़का- लड़की दोनों के हैं. वहीं, आरोपी लड़कियों को ड्रग्स देकर उनका शोषण करता था और उसके बाद वीडियो बनाकर ब्लैकमेल भी करता था.
आरोपी का मोबाइल खोलेगा कई राज
क्राइम ब्रांच ने बीते दो दिन पहले फिल्मी स्टाइल में चाचा और भतीजे को गिरफ्तार किया था. चाचा- भतीजे के पास से हाई प्रोफाइल MD ड्रग्स बरामद हुआ था. क्राइम ब्रांच ने सूचना के बाद शाही दरबार से यासीन को गिरफ्तार किया था.
मोबाइल में कई आपत्तिजनक वीडियो
यासीन की गाड़ी से अवैघ पिस्टल भी पुलिस को मिली थी. वहीं, क्राइम ब्रांच पुलिस को यासीन का मोबाइल मिला, जिसने कई राज खोले. वहीं, मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है कि हाई प्रोफाइल ड्रग्स MD ड्रग्स कहां से भोपाल पहुंचा. साथ ही किन-किन हाई प्रोफाइल पार्टी और क्लब में यह महंगा ड्रग्स परोसा जाता था. हालांकि, मोबाइल ने खुलासा करते हुए कई और राज खोले. इसमें कई लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो देखने को मिले, जिससे क्राइम ब्रांच संभावना जाता रही है कि आरोपी पहले लड़कियों को ड्रग्स का आदि बनाता था और उसके बाद लड़कियों के साथ शोषण करता था.
जांच के बाद कई हो सकते हैं खुलासे
हालांकि, बीते दिन राजधानी भोपाल में लव जिहाद और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया था, इसके बाद कई खुलासे सामने आए. क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हिरासत में ले लिया है, जहां दोनों आरोपियों से हर एंगल से पूछताछ की जा रही है. क्राइम ब्रांच का कहना है कि मोबाइल में जो कॉन्टेक्ट नंबर और वीडियो मिले हैं उनकी जांच की जाएगी.
