Vistaar NEWS

Bhopal: PHQ में पदस्थ DSP पर सहेली के घर से मोबाइल और 2 लाख चुराने का आरोप, CCTV फुटेज आया सामने

bhopal_dsp_chori

भोपाल में महिला DSP पर चोरी का आरोप

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां PHQ (पुलिस मुख्यालय) में पदस्थ एक महिला DSP पर अपनी ही सहेली के घर में चोरी करने के आरोप लगे हैं. महिला ने शिकायत की है कि DSP ने मोबाइल और दो लाख रुपए चोरी किए हैं. घटना का CCTV फुटेज भी पेश किया गया है. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. वहीं, पुलिस ने जांच शूरू कर दी है.

DSP पर चोरी के आरोप

मामला भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली एक महिला ने PHQ में पदस्थ DSP कल्पना रघुवंशी पर चोरी के आरोप लगाए हैं. फरियादी ने शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि DSP कल्पना रघुवंशी उनकी सहेली है. DSP कल्पना रघुवंशी ने फरियादी के घर से मोबाइल और दो लाख रुपए की चोरी की.

फरियादी महिला ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वहअपना मोबाइल चार्जिंग पर लगा कर नहाने गई थी. इस दौरान महिला DSP ने घर में घुस कर चोरी की. आरोप है कि DSP कल्पना ने फरियादी के बैग मे रखे 2 लाख रुपए कैश और मोबाइल फोन चोरी किया.

CCTV फुटेज आया सामने

इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी महिला DSP कल्पना रघुवंशी नोट ले जाते हुए कैद हो गई है. जाते समय उनके हाथों में नोटों की गड्डी नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें- ‘नौकरी करनी है तो कंप्रोमाइज करो…’ डॉक्टर ने स्टाफ नर्स से चेंबर में कही ‘खुश’ रखने की बात, शिकायत दर्ज

फरार हुई DSP कल्पना

जानकारी के मुताबिक फरियादी ने अपने बच्चों की फीस भरने के लिए पैसे रखे थे. वहीं, DSP कल्पना रघुवंशी फरार हो गई हैं. पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है, इसके अलावा इस मामले में PHQ ने भी नोटिस जारी किया है.

Exit mobile version