MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पशुपालन विभाग की जमीन पर अवैध कॉलोनी के मामले में कार्रवाई होने जा रही है. कोकता बाईपास स्थित विभाग की जमीन से 18 सिंतबर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी. बताया जा रहा है कि नवरात्रि के पहले कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी. सरकारी और निजी प्रॉपर्टी मिलाकर 85 निर्माण कार्यों को चिह्नित किया गया है. लव जिहाद, ड्रग्स जिहाद और अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त में शामिल मछली परिवार ने पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा करके यहां कॉलोनियां बनाई थीं.
कब्जा हटाने के लिए नोटिस
पशुपालन विभाग की जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया गया था. घर बनाकर रह रहे लोगों को कोर्ट में दस्तावेज जमा करने के लिए कहा गया था. इसके साथ ही चेतावनी दी गई थी कि कोर्ट में दस्तावेज पेश ना करने पर कब्जे हटाए जाएंगे. सबसे अधिक नोटिस डायमंड सिटी कॉलोनी के रहवासियों को दिए गए थे.
प्रशासन ने ये भी कहा है कि दस्तावेज सही ना पाए जाने पर बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. आदेश में कहा गया है कि आपके द्वारा पशुपालन विभाग को आवंटित शासकीय भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण किया गया है.
65 एकड़ जमीन पर कब्जा
भोपाल के कोकता इलाके में स्थित मछली परिवार की हवेली पर बुलडोजर कार्रवाई करने के बाद अब इससे जुड़े मामलों में कार्रवाई तेज हो गई है. मछली गैंग से जुड़ी संपत्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है. सीमांकन में ये बात सामने आई थी कि मछली गैंग ने पशुपालन विभाग की 65 एकड़ जमीन पर कब्जा करके कॉलोनियों को विकसित किया है. इन कॉलोनियों में प्लॉट काटकर बेच दिए गए हैं.
